नोएडा में छठ के पर्व पर स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. 28 अक्टूबर को स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. नोएडा के कई स्कूलों की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि छठ के पर्व को ध्यान में रखते हुए जिले के स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही गाजियाबाद में भी कल स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है.
जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से जारी किए गए पत्र में लिखा है कि जिलाधिकारी ने अपने अधिकारी का प्रयोग करते हुए 28.10.2025 को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है. ऐसे में 28 अक्टूबर को जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे.

बता दें कि उत्तर भारत में छठ को बड़े पैमाने पर मनाया जाता है और यह एक प्रमुख त्योहार है.
खबर अपडेट की जा रही है…










