Noida School Closed Air Pollution Effect: दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में प्रदूषण का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। इसे देखते हुए एनसीआर में GRAP-IV लागू कर दिया गया है। उधर, आज यानी 7 नवंबर को जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार नोएडा में 9वीं क्लास तक के सभी स्कूलों को 10 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। इससे पहले दिल्ली के स्कूलों को भी बंद करने का आदेश जारी किया गया था।
नोएडा में प्रदूषण के चलते पहली से 9वीं कक्षा तक के स्कूल 10 नवंबर तक बंद
---विज्ञापन---◆ हवा की खराब गुणवत्ता को देखते हुए लिया गया फैसला
◆ स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेस चलाने का सुझाव दिया गया#Noida #UttarPradesh #BigBreaking pic.twitter.com/7MNSzLZbPA
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) November 7, 2023
स्कूलों के लिए जारी निर्देश
जानकारी के मुताबिक ये आदेश गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी की ओर से जारी किया गया है। आदेश के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूल (प्री-स्कूल से क्लास 9) 10 नवंबर तक बंद किए जा रहे हैं। साथ ही ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) स्टेज 4 के आदेश का पालन करने और ऑनलाइन क्लास कराने का निर्देश दिया गया है।
Due to 'severe' air quality in Delhi-NCR, all schools in Gautam Budha Nagar closed for physical classes for pre-school to Class 9 up to 10th November pic.twitter.com/1odl4pkZOM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 7, 2023
दादरी और जेवर में आदेश लागू
यह आदेश नोएडा के अलावा गौतमबुद्ध नगर जिले के तहत आने वाले दादरी और जेवर में भी लागू होगा। बताया गया है कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने 10 नवंबर तक के लिए 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। एनसीआर में शामिल गुरुग्राम में भी पांचवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए फिजिकल क्लासेस अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं।
दिल्ली में भी बंद हैं स्कूल
इसके अलावा दिल्ली सरकार ने वाहन से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए 13-20 नवंबर तक सम-विषम (ऑड-इवन) वाहन राशनिंग योजना को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) इंडिया के अनुसार आज दिल्ली में AQI 399 के साथ साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है।
कहां-कितना प्रदूषण
SAFAR के सुबह 7 बजे के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय में वायु गुणवत्ता 461 दर्ज की गई, जबकि हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर AQI 433, नोएडा में 463, IIT दिल्ली में 416 और गुरुग्राम में 369 दर्ज किया गया। पूसा और लोधी रोड में AQI स्तर 372 और 371 दर्ज किया गया।