---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा के पॉश सेक्टर में बिजली-पानी को लेकर त्राहिमाम, अथॉरिटी से लगाई गुहार

Uttar Pradesh Noida News : नोएडा के सेक्टर-145 बहुत बुरा हाल है। सेक्टर में बिजली और पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। सेक्टर की आरडब्ल्यूए का आरोप है कि अथॉरिटी द्वारा यहां विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 5, 2025 18:05
Noida Sector 145
Noida Sector 145

Uttar Pradesh Noida News (जुनेद अख्तर): नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर-145 में किसान कोटे के 2250 प्लॉट दिए हुए हैं। सेक्टर की आरडब्ल्यूए का आरोप है कि यहां का विकास कार्य रूका हुआ है। निवासी बिजली-पानी के लिए भी परेशान हो रहे हैं। अथॉरिटी इस पर ध्यान नहीं दे रही है। कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक एक्शन नहीं लिया गया है। बुधवार को एक बार फिर आरडब्ल्यूए ने समस्याओं को लेकर अथॉरिटी से शिकायत की है।

विकास कार्य पूरी तरह ठप
आरडब्ल्यूए उपाध्यक्ष सुभाष भाटी का आरोप है कि सेक्टर को बसे कई साल बीत चुके हैं, लेकिन आज भी यहां समस्याएं बरकरार हैं। सेक्टर में विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़ा है। बिजली-पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। प्लॉटों पर आज तक पूर्ण रूप से कब्जा नहीं दिया गया है। यहां रहने वाले लोग प्राधिकरण की वादाखिलाफी से परेशान हैं। आरडब्ल्यूए पहले भी कई बार नोएडा अथॉरिटी से शिकायत कर चुका है, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ है।

---विज्ञापन---

सेक्टर में हो रही खेती
आरडब्ल्यूए का आरोप है कि पिछले करीब चार साल से सेक्टर के कुछ हिस्सों में खेती की जा रही है। इस बारे में कई बार नोएडा अथॉरिटी को अवगत कराया गया है। आरडब्ल्यूए ने इस समस्या को लेकर सीईओ से भी मुलाकात की है। इसके बाद भी सेक्टर में खेती की जा रही है। जिसके चलते सेक्टर में जंगली जानवर भी घूमते मिल जाते हैं। लोग शाम डलते ही बाहर निकलने से बचते हैं।

ओएसडी से की मुलाकात
सेक्टर-145 की आरडब्ल्यूए बुधवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर नोएडा अथॉरिटी पहुंचे। वहां उन्होंने ओएसडी क्रांति शेखर से मुलाकात की। आरडब्ल्यूए ने ओएसडी को सेक्टर की विभिन्न समस्याओं से अगवत कराया। उन्होंने ओएसडी से सेक्टर में जल्द से जल्द विकास कार्य शुरू किए जाने की मांग की है।

---विज्ञापन---

फसल कटने के बाद शुरू होगा विकास
नोएडा अथॉरिटी के ओएसडी क्रांति शेखर का कहना है कि सेक्टर-145 आरडब्ल्यूए ने समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। सेक्टर के कुछ हिस्सों में खेती की जा रही है। जल्द ही खेती की कटाई शुरू हो जाएगी, जिसके बाद सेक्टर में विकास कार्य का काम शुरू कर दिया जाएगा।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 05, 2025 06:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें