Noida News: नोएडा के सेक्टर 66 स्थित मार्क अस्पताल में सोमवार को एक बार फिर ऑक्सीजन लाइन फटने से हड़कंप मच गया. यह दूसरी बार है जब दो दिन में एक ही अस्पताल में दूसरी बार ऑक्सीजन की लाइन फटी है. हादसे के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और अस्पताल को सील कर दिया है. अस्पताल में भर्ती मरीजों को सेक्टर-71 स्थित कैलाश अस्पताल सहित आसपास के अन्य अस्पतालों में सुरक्षित ट्रांसफर किया गया.
गंभीर सुरक्षा चूक आई सामने
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना लगातार दूसरे दिन हुई है, जो गंभीर सुरक्षा चूक को उजागर करती है. पूरे अस्पताल के ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम का ऑडिट कराया जाएगा और उसके बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी. अधिकारियों ने यह भी बताया कि ऑक्सीजन पाइपलाइन के पास से बिजली की लाइन गुजर रही है, जिससे हादसे की आशंका बढ़ जाती है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट बिजली के तार की वजह से हुआ या किसी अन्य कारण से.
मरीजों के परिजन हुए परेशान
मौके पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निगरानी रख रही है. अस्पताल के स्टाफ और मरीजों के परिजन फिलहाल तनाव में हैं. प्रशासन ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी जांच की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.
13 मरीजों के जान पर आया संकट
जिस दौरान अस्पताल के Oxygen की लाइन फटी उस दौरान 13 मरीज अस्पताल में थे जिनको ऑक्सीजन लगी थी. लगातार दूसरे दिन लाइन फटने से मरीजों के जान पर संकट आ गया. समय रहते यदि मरीजों को पास के अस्पताल में नहीं भेजा गया होता तो यह मामला बड़ा हो सकता था.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा के यीडा सिटी में दौड़ेंगी हाइड्रोजन बसें, नोएडा एयरपोर्ट से होगी कनेक्टिविटी










