Noida News: ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र में रहने वाली एक मुस्लिम युवती नरगिस ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म अपना लिया। नरगिस ने इसके बाद पड़ोसी गांव के ऋतिक चौधरी से शादी कर ली है। पीड़िता को अब अपनी और पति की जान का डर सता रहा है। पीड़िता का आरोप है कि उसके परिजन जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
28 अप्रैल को शादी की
जानकारी के मुताबिक, नरगिस ने डेढ़ वर्ष पूर्व अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म अपना लिया था। उसने हरिद्वार स्थित न्यायालय में दिए अपने बयान में बताया कि समाज में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों को देखते हुए उसने यह कदम उठाया। करीब एक वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात ऋतिक चौधरी से हुई थी और पिछले छह माह से दोनों लिव-इन में रह रहे थे। इसके बाद 28 अप्रैल को दोनों ने आपसी सहमति से विवाह कर लिया।
परिजन दे रहे धमकी
नरगिस का कहना है कि 30 अप्रैल को जब वह अपने पति के साथ बाजार गई थी, तब उसके परिजन मिले और गाली-गलौज करने के साथ ही झूठे केस में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी। उसने हरिद्वार न्यायालय में यह स्पष्ट किया है कि उसका विवाह पूरी तरह स्वेच्छा से हुआ है और उस पर किसी प्रकार का दबाव नहीं था।
सोशल मीडिया से मिली जानकारी
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए इस घटना के बारे में पता चला है। मामले की जांच की जा रही है और दोनों युवक-युवती बालिग बताए जा रहे हैं। उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल नरगिस और रितिक फिलहाल जेवर क्षेत्र में नहीं हैं।
क्या है कानून का पक्ष?
कानून के अनुसार, कोई भी बालिग व्यक्ति अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर सकता है और विवाह कर सकता है। यदि किसी व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी जाती है तो वह दंडनीय अपराध है और ऐसे मामलों में पीड़ित को पुलिस से सुरक्षा की मांग करने का अधिकार है।