Noida News: नोएडा के सेक्टर-63 स्थित शराब के ठेके पर आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली शराब बेचने का खुलासा किया है. जांच में सामने आया कि महंगे ब्रांड की बोतलों में सस्ती या बाहर से लाई गई शराब भरकर ग्राहकों को बेची जा रही थी. इन बोतलों पर फर्जी क्यूआर कोड लगाकर वैध दिखाने की कोशिश की गई थी.
8 संदिग्ध बोतल मिली
आबकारी टीम ने मौके से ऐसी 8 संदिग्ध बोतलें बरामद की और दो सेल्समैन रोहताश और कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मुख्य विक्रेता अंशुल जायसवाल और दीपक कुमार मौके से फरार हो गए. विभाग ने ठेके का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. 6 लोगों के खिलाफ सेक्टर-63 थाने में केस दर्ज कराया है.
नकली रैपर लगाने की आशंका
जांच अधिकारियों का कहना है कि यह भी जांच की जा रही है कि इन बोतलों में सस्ती शराब भरी गई थी या फिर अन्य राज्यों से लाकर नकली रैपर लगाकर बेची जा रही थी. पुराने स्टॉक में भी फर्जी क्यूआर कोड के उपयोग की आशंका जताई जा रही है.
जान से खिलवाड़
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि आरोपियों द्वारा अवैध शराब को वैध दर्शाकर सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा था. यह ग्राहकों के स्वास्थ्य से सीधा खिलवाड़ भी है.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनेंगे 3 नए फुट ओवर ब्रिज, निवासियों को होगी सुविधा










