नोएडा में घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। यीडा आपको एक खास मौका देने जा रहा है। दरअसल, अगले महीने यानी अप्रैल के पहले हफ्ते में यीडा नई स्कीम का ऐलान कर सकता है, जिसमें 274 प्लॉट निकाले जाएंगे। इस स्कीम के लिए रेरा ने अपनी मंजूरी भी दे दी है। जब से एयरपोर्ट का निर्माण शुरू हुआ है, तभी से इस क्षेत्र के आसपास की जमीनों की कीमत में बढ़ोतरी देखी गई है। ऐसे में यीडा किफायती दाम पर कई स्कीम समय-समय पर निकालता है। इस योजना से जुड़ी पूरी डिटेल यहां पढ़िए।
क्या है यीडा का प्लान
यमुना अथॉरिटी ने कुछ दिन पहले ही नई स्कीम को लॉन्च करने की जानकारी दी थी। जिसमें कहा गया कि जल्द ही एक नई स्कीम निकाली जाएगी, जिसके लिए उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (UP RERA) ने नोएडा प्राधिकरण को इस स्कीम को शुरू करने की मंजूरी दे दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, YEIDA के CEO डॉ. अरुणवीर सिंह ने जानकारी दी कि यीडा सिटी के सेक्टर-18 के पॉकेट-9 में 200 वर्गमीटर के 274 प्लॉट्स की योजना शुरू की जाएगी, जिसको अप्रैल की शुरुआत में ही लॉन्च कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: नोएडा से लेकर जेवर तक महंगी हुई जमीन, एयरपोर्ट के पास किसानों की भूमि ने बनाया रिकॉर्ड
अभी इस स्कीम के तहत प्लॉट की कीमत पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। जैसा कि सब जानते हैं यीडा की ज्यादातर स्कीम किफायती दाम वाली होती हैं, इसको देखते हुए ही कहा जा रहा है कि इस स्कीम में भी प्लॉट सामान्य से कम रेट में दिए जाएंगे।
28 मार्च को होनी है बोर्ड बैठक
28 मार्च को प्राधिकरण की बोर्ड बैठक होने जा रही है, जिसमें कई बड़े फैसलों पर मुहर लगने की संभावना है। इस नई स्कीम को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। 28 मार्च को इस बैठक के बाद प्लॉट स्कीम को शुरू किया जा सकता है। बैठक में किसानों की जमीन के रेट को बढ़ाने के लिए भी फैसला किया जाएगा। दरअसल, किसान बहुत दिनों से अपनी खेती की जमीन के रेट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। दो दिन पहले ही इसको लेकर अपडेट सामने आया कि किसानों को 28 मार्च को खुशखबरी दी जा सकती है।
दरअसल, यीडा अब औद्योगिक और शहरीकरण प्रोजेक्ट्स के लिए खेती की जमीन की कीमत बढ़ाने वाला है। जो जमीन अभी तक 3,400 रुपये प्रति वर्ग मीटर में खरीदी जा रही है, उसको 4,300 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से किसान बेच सकेंगे।
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में उद्योग न लगाने वालों के भूखंड आवंटन होंगे रद्द, गुजरात और कर्नाटक मॉडल पर होगा काम