---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

यीडा सिटी में बारिश के चलते नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज नहीं हुआ ट्रायल, जल्द होने की संभावना

Greater Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ट्रायल की सभी तैयारियां पूरी होने के बावजूद गुरुवार को ट्रायल नहीं हो सका. बारिश की वजह से ट्रायल नहीं हो सका. पूरे दिन यीडा सिटी में खराब मौसम बना रहा. अब संभावना जताई जा रही है कि ट्रायल शुक्रवार यानी कल 31 अक्टूबर को किया जाएगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Oct 30, 2025 18:44

Greater Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ट्रायल की सभी तैयारियां पूरी होने के बावजूद गुरुवार को ट्रायल नहीं हो सका. बारिश की वजह से ट्रायल नहीं हो सका. पूरे दिन यीडा सिटी में खराब मौसम बना रहा. अब संभावना जताई जा रही है कि ट्रायल शुक्रवार यानी कल 31 अक्टूबर को किया जाएगा. ट्रायल के दौरान डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) की टीम को विमान के साथ नेविगेशन और केलिब्रेशन जांच करनी थी, लेकिन खराब मौसम के कारणों से यह टल गया.

3 दिनों तक होगी जांच

एयरपोर्ट को एयरोड्रम लाइसेंस जारी करने से पहले डीजीसीए, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और अन्य एजेंसियां 3 दिनों से लगातार सुरक्षा मानकों की जांच कर रही हैं. इसमें रनवे, नेविगेशन सिस्टम, और संचार उपकरणों की गहन टेस्टिंग शामिल है. अधिकारियों के मुताबिक अब तक की सभी जांच अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप मिली हैं. नेविगेशन और तकनीकी उपकरणों की फाइनल जांच पूरी होने के बाद मिनी एयरक्राफ्ट की लैंडिंग और टेकऑफ (कैलिब्रेशन टेस्टिंग) कराई जाएगी. यह सफल होने के बाद डीजीसीए फ्लाइट टेस्ट रिपोर्ट तैयार करेगा और इसके आधार पर एयरपोर्ट को एयरोड्रम लाइसेंस जारी किया जाएगा.

---विज्ञापन---

क्या बोले नोडल अधिकारी ?

नियाल के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि रनवे और एटीसी टावर पर लगे नेविगेशन और तकनीकी उपकरणों की जांच अंतिम चरण में है. इनमें इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम, डिस्टेंस मेजरिंग इक्विपमेंट, वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ओम्निडायरेक्शनल रेंज और एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम की टेस्टिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी तकनीकी जांच पूरी होने के बाद मिनी एयरक्राफ्ट की लैंडिंग और टेकऑफ कराई जाएगी. यह प्रक्रिया पूरी होते ही नोएडा एयरपोर्ट को एयरोड्रम लाइसेंस मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा.

मौसम सही होने पर होगा ट्रायल

अगर शुक्रवार को मौसम और तकनीकी स्थितियां अनुकूल रहीं तो नोएडा एयरपोर्ट पर पहली टेस्ट फ्लाइट सुबह 10 बजे के आसपास उतर सकती है. यह ट्रायल एयरपोर्ट संचालन से पहले जरूरी है. ट्रायल होने के बाद जल्द ही लाइसेंस मिल सकता है जिसके बाद एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा और यहां से रोजाना 150 उड़ानें उड़ेंगी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के धनौरी वेटलैंड में परिंदों का कलरव, सर्द हवाओं संग लौटने लगे परदेशी मेहमान

First published on: Oct 30, 2025 06:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.