---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में डेंगू और मलेरिया का कहर, एक हफ्ते में मिले 30 मरीज, 17 सोसायटी को स्वास्थ्य विभाग ने भेजा नोटिस

Greater Noida News: गौतमबुद्धनगर जिले में डेंगू और मलेरिया का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार और शनिवार को डेंगू के 14 नए मरीज सामने आए है जिससे लोगों में चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते एक सप्ताह में डेंगू के 30 नए मामले दर्ज किए गए है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Aug 30, 2025 22:55

Greater Noida News: गौतमबुद्धनगर जिले में डेंगू और मलेरिया का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार और शनिवार को डेंगू के 14 नए मरीज सामने आए है जिससे लोगों में चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते एक सप्ताह में डेंगू के 30 नए मामले दर्ज किए गए है। जनवरी से अब तक डेंगू के कुल 76 और मलेरिया के 85 मरीज मिल चुके है।

जिला अस्पताल में दो मरीज भर्ती
जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने बताया कि डेंगू और मलेरिया के केस रोजाना सामने आ रहे है। शुक्रवार और शनिवार को सात-सात मरीज रिपोर्ट हुए। इनमें से दो मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत फिलहाल स्थिर है।

---विज्ञापन---

सोसायटी में मिला लार्वा, 17 को नोटिस
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभिन्न हाउसिंग सोसायटियों में निरीक्षण के दौरान जगह-जगह मच्छरों के लार्वा पाए गए। जिसके बाद 17 सोसायटियों को नोटिस जारी किए गए है। इनमें ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक ईकोविलेज-1, अजनारा होम्स, अर्थ कॉन कासा, आस्था ग्रीन सोसायटी, गैलेक्सी वेगा, स्टेलर वन, रॉयल नेस्ट और नोएडा की आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी सेक्टर-119 शामिल है।

स्वास्थ्य विभाग की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह घर और सोसायटी में जलभराव न होने दे। कूलर, गमले और छत पर रखे बर्तनों की नियमित सफाई करे। छोटी सी लापरवाही बड़े खतरे का कारण बन सकती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निराला एस्टेट सोसायटी में स्ट्रीट डाॅग का आतंक, दहशत में रह रहे निवासी

First published on: Aug 30, 2025 10:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.