Noida Flood: नोएडा का डूब क्षेत्र (नदियों के किनारे वाला क्षेत्र) इस वक्त दो नदियों में आए उफान की मार झेल रहा है। एक ओर यमुना नदी में हथिनीकुंड से पानी छोड़े जाने के बाद बाढ़ (Noida Flood) जैसे हालात हैं तो दूसरी ओर हिंडन नदी का भी लगातार जल स्तर बढ़ता जा रहा है। अधिकारियों की ओर कराए गए बाढ़ सर्वेक्षण में अब एक नया खुलासा हुआ है।
प्रशासन ने कराया ड्रोन सर्वे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यमुना और हिंडन में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का आकलन करने के लिए जिला प्रशासन ने हाल ही में एक ड्रोन सर्वेक्षण कराया है। इसमें पानी में डूबे कई अवैध फार्महाउसों की पहचान की गई है। अब नोएडा प्राधिकरण, जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग इन फार्महाउसों पर कार्रवाई शुरू करने की योजना बना रहा है।
लगातार बढ़ रही है अवैध फार्महाउस की संख्या
रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल नोएडा प्राधिकरण के एक ऐसे ही सर्वेक्षण में यमुना डूब क्षेत्र पर करीब 1,000 फार्महाउस चिह्नित किए थे। अब अधिकारियों का कहना है, इस साल सर्वेक्षण से पता चला है कि फार्महाउसों की संख्या बढ़ी है, लेकिन उन्हें कोई विवरण नहीं मिल पाया था।
जून में ढहाए थे 32 फार्महाउस
संयुक्त टीम फोटोग्राफिक और वीडियो साक्ष्य के साथ सर्वेक्षण रिपोर्ट को इलाहाबाद हाईकोर्ट में पेश करने और बाढ़ के डूब क्षेत्र में अवैध फार्महाउसों के खिलाफ कार्रवाई पर रोक हटाने का अनुरोध करने की योजना बना रही है। बता दें कि पिछले माह प्रशासन की टीम ने इस क्षेत्र में 32 फार्महाउसों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें हटाया था।
बिना आदेश वाले फार्महाउस की हो रही पहचान
नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी अविनाश त्रिपाठी ने कहा कि हाल ही में आई बाढ़ ने अवैध निर्माण के खिलाफ हमारे रुख को पुष्ट कर दिया है। अब हम उन फार्महाउसों की पहचान कर रहे हैं कि किन फार्महाउस के पास इलाहाबाद हाईकोर्ट का मौजूदा स्थगन आदेश है और किनके पास आदेश नहीं हैं।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-