---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida News: दुबई में फर्म रजिस्ट्रेशन के नाम पर लाखों की ठगी, पंजाब के कारोबारी को बनाया निशाना

Noida News: विदेश में वर्क परमिट और फर्म रजिस्ट्रेशन के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठगने वाले एक गिरोह का नया कारनामा सामने आया है. इस बार पंजाब के एक कारोबारी को दुबई में कारोबार स्थापित कराने के नाम पर करीब छह लाख रुपये की चपत लगाई गई.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Sep 26, 2025 21:09

Noida News: विदेश में वर्क परमिट और फर्म रजिस्ट्रेशन के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठगने वाले एक गिरोह का नया कारनामा सामने आया है. इस बार पंजाब के एक कारोबारी को दुबई में कारोबार स्थापित कराने के नाम पर करीब छह लाख रुपये की चपत लगाई गई. आरोपितों ने नोएडा सेक्टर-3 में एक फर्जी कार्यालय खोल रखा था, जहां पीड़ित को बुलाकर ठगी को अंजाम दिया गया. पुलिस ने इस मामले में तनवीर और जाहिद नामक दो व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दुबई में सेटल होने के सपने पर फिरा पानी

पीड़ित मनमोहन सिंह संधु, पंजाब के चावा गांव (समराला) के निवासी और कारोबारी है. वह दुबई में फर्म पंजीकरण कराकर वहां व्यापार स्थापित करना चाहते थे. उन्होंने समीर एडवायजरी मैनेजमेंट नामक एक फर्म का विज्ञापन देखा, जिसमें दुबई में फर्म रजिस्ट्रेशन और सेटलमेंट का दावा किया गया था. विज्ञापन में दिए गए नंबर पर संपर्क करने पर तनवीर नामक व्यक्ति से बातचीत हुई. तनवीर ने पूरी प्रक्रिया का खर्च सात लाख रुपये बताया और पीड़ित को दस्तावेजों के साथ 14 जून को नोएडा सेक्टर-3 स्थित कार्यालय बुलाया. झांसे में आकर पीड़ित ने 6 लाख रूपये आॅनलाइन ट्रांसफर कर दिए.

---विज्ञापन---

ऑफिस बंद, मोबाइल स्विच ऑफ

रकम लेने के बाद आरोपितों ने एक माह तक काम शुरू नहीं किया. जब पीड़ित ने स्थिति जानने के लिए संपर्क करना चाहा, तो दोनों के मोबाइल बंद आने लगे. संदेह होने पर मनमोहन सिंह जब नोएडा स्थित कार्यालय पहुंचे तो वहां सिर्फ एक गार्ड मिला जिसने बताया कि ऑफिस बंद हो चुका है और लोग फरार हो चुके है.

फेज 1 थाना में केस दर्ज

मनमोहन सिंह ने फेज-1 थाना पहुंचकर पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने दावा किया है कि उनकी तरह कई अन्य लोग भी ठगी का शिकार हुए हैं और कार्यालय के चक्कर काट रहे है. एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि शिकायत के आधार पर तनवीर और जाहिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अन्य पीड़ितों की शिकायतें मिलते ही उन्हें भी जांच में शामिल किया जाएगा. जल्द ही आरोपियों को धर दबोचा जाएगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: YEIDA में औद्योगिक भूखंडों की बोली शुरू, 37 प्लाॅटों का ई-नीलामी से होगा आवंटन

First published on: Sep 26, 2025 09:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.