---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा में डीएनडी फ्लाईवे की सड़क पर होगी माइक्रो सरफेसिंग, 3 लाख लोगों का सफर होगा आसान

Noida News: नोएडा टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड (एनटीबीसीएल) ने डीएनडी फ्लाईवे की सड़क और अन्य संबंधित सुविधाओं के अपग्रेड करने के दूसरे चरण की घोषणा कर दी है। कंपनी इस पर लगभग छह करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस प्रस्ताव को बोर्ड से स्वीकृति भी मिल चुकी है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण सड़कों पर माइक्रो सरफेसिंग होना है। इससे करीब 3 लाख लोगों को फायदा होगा। रोजाना

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Sep 10, 2025 12:22

Noida News: नोएडा टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड (एनटीबीसीएल) ने डीएनडी फ्लाईवे की सड़क और अन्य संबंधित सुविधाओं के अपग्रेड करने के दूसरे चरण की घोषणा कर दी है। कंपनी इस पर लगभग छह करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस प्रस्ताव को बोर्ड से स्वीकृति भी मिल चुकी है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण सड़कों पर माइक्रो सरफेसिंग होना है। इससे करीब 3 लाख लोगों को फायदा होगा। रोजाना 3 लाख के करीब लोग इस रूट का इस्तेमाल करते है।

पहले चरण में हुआ था 60 फीसद काम
पहले चरण के तहत करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से फ्लाईवे की लगभग 60 फीसदी सड़क की मरम्मत की जा चुकी है। इसमें स्ट्रीट लाइटिंग और बिजली से संबंधित कार्य भी शामिल थे। अब दूसरे चरण की शुरूआत की जाएगी।

---विज्ञापन---

दूसरे चरण में होंगे ये प्रमुख काम
दूसरा चरण में मुख्य रूप से माइक्रो सरफेसिंग के जरिए सड़क की ऊपरी परत को नया रूप दिया जाएगा। इसके साथ ही सड़क को और अधिक मजबूत, किनारों की सुरक्षा तथा अन्य तकनीकी अपग्रेड किए जाएंगे। इसका उद्देश्य डीएनडी जैसे महत्वपूर्ण मार्ग पर यातायात सुरक्षा, सुगम आवाजाही और मजबूत सड़क रूट उपलब्ध कराना है।

जनवरी 2026 तक पूरा हो जाएगा काम
कंपनी ने जानकारी दी है कि मरम्मत कार्य जनवरी 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। निर्माण कार्य के दौरान कुछ हिस्सों पर यात्रियों को अस्थायी असुविधा हो सकती है। ट्रैफिक मैनेजमेंट की पूरी व्यवस्था की जाएगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: यीडा सिटी के गांव की लीजबैक पर फिर से होगी सुनवाई, 250 मामलों पर लटका है फैसला

First published on: Sep 10, 2025 12:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.