---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida News: डेंगू का प्रकोप बढ़ा, जिले में मरीजों की संख्या 400 पार

Noida News: नोएडा में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है. बुधवार को विभाग ने डेंगू के सात नए मामलों की पुष्टि की, जिससे अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 402 हो गई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Oct 1, 2025 18:52

Noida News: नोएडा में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है. बुधवार को विभाग ने डेंगू के सात नए मामलों की पुष्टि की, जिससे अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 402 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है, लेकिन लगातार बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है.

एंटी-लार्वा का हो रहा छिड़काव

मलेरिया अधिकारी डॉ. श्रुति कीर्ति वर्मा ने बताया कि सभी नए मरीजों का इलाज फिलहाल घर पर ही किया जा रहा है और उनकी स्थिति स्थिर है. विभाग द्वारा मरीजों के घरों और आसपास के इलाकों में एंटी-लार्वा दवा का छिड़काव कराया जा रहा है.

---विज्ञापन---

सितंबर में रिकॉर्ड तोड़ मामले

आंकड़ों पर नजर डालें तो जनवरी से जुलाई के बीच मात्र 21 केस सामने आए थे, जबकि अगस्त में 58 और सितंबर में अचानक उछाल के साथ 323 मरीजों की पुष्टि हुई. यानी सितंबर माह में औसतन हर दिन 11 मरीज डेंगू से संक्रमित पाए गए. स्वास्थ्य विभाग को आशंका है कि अक्टूबर में भी मामलों में इजाफा हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Noida News: दिवाली से पहले सीएम योगी नोएडा को देंगे दो तोहफे, भंगेल एलिवेटेड रोड और जंगल ट्रेल पार्क तैयार

---विज्ञापन---

5 अक्टूबर से जिले में विशेष संचारी रोग अभियान

डेंगू की रोकथाम और जनजागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के अंतर्गत लोगों को डेंगू से बचाव के उपाय बताए जाएंगे. मच्छरों के इकठ्ठा होने वाले स्थान की पहचान कर उन्हें नष्ट किया जाएगा.

बरतें सावधानी, समय रहते लें चिकित्सा सलाह

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने जनता से अपील की है कि डेंगू जैसे रोगों से बचने के लिए घर और आसपास पानी जमा न होने दें. कूलर, गमलों और छतों की साफ-सफाई नियमित रूप से करें और मच्छरों से बचाव के उपाय जैसे मच्छरदानी, फुल आस्तीन के कपड़े, रिपेलेंट आदि का प्रयोग करें. उन्होंने यह भी कहा कि बुखार, सिर या बदन में दर्द, थकावट, त्वचा पर चकत्ते आदि लक्षण दिखें तो लोग तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं, ताकि समय पर इलाज मिल सके.

ये भी पढ़ें: Noida News: ‘घर शिफ्ट करते समय टूटा सामान’ तो पैकर्स कंपनी देगी हर्जाना, उपभोक्ता आयोग का बड़ा आदेश

First published on: Oct 01, 2025 06:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.