Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा डिपो से बोडाकी तक प्रस्तावित मेट्रो लाइन के डिजाइन का काम जल्द शुरू होगा. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने इस मेट्रो रूट के लिए डिटेल डिजाइन सर्वे कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत से यह सर्वे कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए तीन एजेंसियों ने आवेदन किया है, जिनमें से एक का चयन दो हफ्तों के अंदर कर लिया जाएगा.
सिविल टेंडरों का ड्राफ्ट होगा तैयार
चयनित एजेंसी मेट्रो स्टेशनों और पिलरों का विस्तृत डिजाइन तैयार करेगी, साथ ही निर्माण कार्य से जुड़े सिविल टेंडरों का ड्राफ्ट भी तैयार करेगी. इसके अलावा इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत का निर्धारण भी यही एजेंसी करेगी.
सबसे छोटा मेट्रो रूट
यह मेट्रो लाइन जिले की अब तक की सबसे छोटी मेट्रो लाइन होगी, जिसकी लंबाई मात्र 2.6 किलोमीटर है. इस रूट पर जुनपत और बोडाकी नाम से केवल दो स्टेशन प्रस्तावित हैं. बोडाकी स्टेशन एक बड़ा टर्मिनल स्टेशन होगा.
टोपोग्राफी सर्वे हो चुका है पूरा
NMRC ने बताया कि इस रूट के लिए टोपोग्राफी सर्वे पहले ही पूरा किया जा चुका है. इस सर्वे के तहत मेट्रो मार्ग में आने वाली सड़कों, अंडरपास, फ्लाईओवर, बिजली लाइनों, सीवर पाइपलाइन आदि की मौजूदा स्थिति का अध्ययन किया गया था.
मार्च-अप्रैल 2026 से होगा निर्माण
बोडाकी मेट्रो रूट के निर्माण कार्य को मार्च-अप्रैल 2026 तक शुरू करने की योजना है. एनएमआरसी का लक्ष्य इस प्रोजेक्ट को तीन साल के अंदर पूरा करना है, यानी अप्रैल 2029 तक मेट्रो सेवाएं शुरू हो जाएंगी.
250 पेड़ किए जाएंगे शिफ्ट
रूट में लगभग 250 पेड़ आ रहे हैं, जिन्हें शिफ्ट करने के लिए वन विभाग को पत्र भेजा जा चुका है. अनुमति मिलते ही इन पेड़ों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नोएडा एयरपोर्ट के पास पराग करेगा करोड़ों का निवेश, कैबिनेट में मिली मंजूरी