Greater Noida News: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) द्वारा सेक्टर-24 में मिक्स लैंड यूज योजना के तहत औद्योगिक भूखंडों की आवंटन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इसमें प्राधिकरण को कुल 30 आवेदन मिले थे. प्राधिकरण की स्क्रूटिनी कमेटी द्वारा सभी आवेदनों की गहन जांच के बाद 11 आवेदकों को पात्र घोषित किया गया. ऑनलाइन नीलामी पोर्टल के माध्यम से इनको भूखंड आवंटित किए गए है.
जल्द शुरू होगी कंपनी
मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सफल आवेदकों को आवंटन पत्र प्रदान किए गए. इस अवसर पर उन्होंने सभी आवंटियों से अपनी औद्योगिक इकाइयों को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए कहा. कंपनी शुरू होने से वहां बसावट होगी और विकास का पहिया तेजी से घूमेगा.
औद्योगिक विकास को नई रफ्तार
इस मिक्स लैंड यूज योजना के तहत हुए आवंटन से यमुना क्षेत्र में औद्योगिक बुनियादी ढांचे को मजबूत़ी मिलेगी. इन 11 औद्योगिक इकाइयों द्वारा क्षेत्र में लगभग 1000 करोड़ रुपये का निवेश किए जाने की संभावना है, जिससे सीधे तौर पर 4500 से अधिक रोजगार के मिलेगा.
ये भी पढ़ें: CBI-ED के नाम पर बिल्डरों को कौन कर रहा ब्लैकमेल, यूपी एसटीएफ ने पूरे गैंग को दबोचा