---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: नोएडा एयरपोर्ट से सीधे जुड़ेगा उत्तराखंड और हरियाणा, लग्जरी कनेक्टिविटी की तैयारी

Greater Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) से उत्तराखंड और हरियाणा की लग्जरी कनेक्टिविटी होगी। हवाई सेवाओं के संचालन से पहले ही एयरपोर्ट तक यात्रियों को बेहतर, सुविधाजनक और सुगम कनेक्टिविटी के लिए प्रयास किया गया है। लग्जरी बस सुविधा शुरू होने से लोग आसानी से एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Sep 6, 2025 17:59

Greater Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) से उत्तराखंड और हरियाणा की लग्जरी कनेक्टिविटी होगी। हवाई सेवाओं के संचालन से पहले ही एयरपोर्ट तक यात्रियों को बेहतर, सुविधाजनक और सुगम कनेक्टिविटी के लिए प्रयास किया गया है। लग्जरी बस सुविधा शुरू होने से लोग आसानी से एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। एयरपोर्ट के अलावा रास्ते में भी पड़ने वाले मुख्य स्थानों तक सफल करने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी।

धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक सीधी सुविधा
एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश और मसूरी जैसे प्रमुख स्थलों तक देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को एसी और लग्जरी बसों के माध्यम से सीधा परिवहन मिलेगा। यह कदम पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ घरेलू यात्रियों को भी राहत देगा।

---विज्ञापन---

हरियाणा के लिए भी बनी योजना
हरियाणा रोडवेज के साथ एमओयू हो चुका है। इसके अंतर्गत गुरुग्राम, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और अन्य प्रमुख स्थानों से नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक लग्जरी बस सेवा चलाई जाएगी। यात्रियों को सीधे और आरामदायक सफर की सुविधा मिलने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की कनेक्टिविटी को भी बल मिलेगा।

पश्चिमी यूपी से सीधे जुड़ेगा एयरपोर्ट
आगरा, मेरठ और गाजियाबाद जैसे बड़े शहरों से भी एयरपोर्ट के लिए एसी बसों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे एयरपोर्ट पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए एक मजबूत ट्रांजिट हब के रूप में उभरेगा। इसके अलावा नोएडा प्राधिकरण की ओर से सिटी बसों की विशेष योजना तैयार की गई है। ये बसें नोएडा के विभिन्न सेक्टरों से एक्सप्रेसवे होते हुए ग्रेटर नोएडा, दनकौर, गौड़ यमुना सिटी, यमुना सिटी और रबूपुरा के रास्ते जेवर एयरपोर्ट तक चलेंगी।

---विज्ञापन---

ऑनलाइन टैक्सी सेवा रहेगी उपलब्ध
एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उबर और रैपिडो जैसी प्रमुख राइड सर्विस कंपनियों के साथ भी एमओयू किया है। इसके तहत यात्रियों को एयरपोर्ट परिसर से ही ऑनलाइन टैक्सी और बाइक टैक्सी सेवा का विकल्प मिलेगा।

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा के मेडिकल डिवाइस पार्क में होगा 1219 करोड़ का निवेश, 89 कंपनियों को जमीन आवंटित

First published on: Sep 06, 2025 05:59 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.