Greater Noida News: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन को और अधिक सुलभ और पर्यावरण अनुकूल बनाया जाएगा. दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) ने आने वाले समय में यात्रियों को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) तक पहुंचाने के लिए ई-बसों का संचालन करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में डीटीसी द्वारा आंतरिक स्तर पर मंथन शुरू कर दिया गया है. जल्द ही इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा की जा सकती है.
दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट तक होगा सीधा कनेक्शन
डीटीसी के सेक्टर-16ए स्थित बस सेंटर के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में डीटीसी की बसें दिल्ली से लेकर हरियाणा के गुरुग्राम तक यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान कर रही हैं. खासतौर पर दिल्ली एयरपोर्ट के लिए विभिन्न रूटों से यात्रियों को सुविधाजनक सेवा दी जा रही है. ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जल्द ही उड़ान के लिए तैयार हो जाएगा. 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. ऐसे में डीटीसी पहले से ही अपनी रणनीति तैयार कर रहा है, ताकि भविष्य में यात्रियों को राजधानी दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट तक भी बेहतर सार्वजनिक परिवहन सुविधा मिल सके.
ई-बसों के जरिए सस्टेनेबल ट्रैवल की ओर कदम
पर्यावरण के प्रति जागरूकता और हरित परिवहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ई-बसों (इलेक्ट्रिक बसें) के जरिए यह कनेक्टिविटी स्थापित की जाएगी. डीटीसी अधिकारियों की मानें तो जैसे ही बसें उपलब्ध होती हैं, विभिन्न रूटों को तैयार कर संचालन शुरू किया जा सकता है. इससे प्रदूषण कम होगा और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी.
दिल्ली एयरपोर्ट पर निर्भरता होगी कम
वर्तमान में एनसीआर क्षेत्र के अधिकतर यात्री दिल्ली एयरपोर्ट का ही उपयोग करते हैं, लेकिन नोएडा एयरपोर्ट के चालू होने के बाद वहां से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है. ऐसे में दिल्ली व आसपास के इलाकों से सीधे कनेक्शन का होना आवश्यक होगा.
ये भी पढ़ेंः नोएडा से दिल्ली जाने वाले ध्यान दें, जानें किस दिन रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन