---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘धर्मात्मा नहीं कर सकता ऐसा पोस्ट’, सुसाइड मामले पर संजय निषाद की सफाई, निष्पक्ष जांच की मांग

Nishad Party Leader Suicide Case: निषाद पार्टी के नेता धर्मात्मा निषाद ने आत्महत्या से पहले पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद पर बड़े आरोप लगाए थे। संजय निषाद ने इस मामले में सफाई दी और सारे आरोपों को गलत बताया है। 

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Feb 17, 2025 17:51
Nishad Party President Sanjay Nishad and Dharmatma Nishad
निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद और धर्मात्मा निषाद।

Sanjay Nishad on Dharmatma Nishad Suicide Case: उत्तर प्रदेश के महराजगंज से बड़ी खबर सामने आई है। यूपी में एनडीए के सहयोगी और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की पार्टी के युवा कार्यकर्ता धर्मात्मा निषाद ने आत्महत्या (Suicide) कर ली है। सुसाइड से पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद पर गंभीर आरोप लगाए थे। धर्मात्मा निषाद ने पार्टी अध्यक्ष और उनके परिजनों पर परेशान करने का आरोप लगाया था।

संजय निषाद ने दी सफाई

धर्मात्मा निषाद के आरोपों पर पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि धर्मात्मा निषाद मेरी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता थे, उनका निधन मेरे लिए बहुत दुखद है और मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। मैंने धर्मात्मा का हमेशा अपने स्तर पर मदद की है। लेकिन, उनके सोशल मीडिया अकाउंट से जो टिप्पणी की गई है वो गलत है। मुझे पूरा भरोसा है वो ऐसा कभी नहीं लिख सकते, मेरे परिवार की छवि धूमिल की जा रही है। इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

---विज्ञापन---

संजय निषाद ने आरोपों से किया इनकार

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि इस फेसबुक पोस्ट के जरिए मेरी, मेरे पारिवार और पार्टी की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है। इसलिए मैं इस मामले की निष्पक्ष जांच कराना चाहता हूं, ताकि सच सामने आए कि आखिर किन परिस्थितियों में धर्मात्मा ने ये कदम उठाया। साथ ही यह भी पता चल सके कि किस व्यक्ति द्वारा इस तरह की पोस्ट कर मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है।

क्या है मामला?

दरअसल, यूपी के महाराजगंज के रहने वाले निषाद पार्टी के कार्यकर्ता धर्मात्मा निषाद ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। उनके परिजनों का आरोप है कि वो काफी समय से तनाव में थे। आत्महत्या से पहले उसने सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट लिखी है। बताया जा रहा है कि वो लंबे समय तक प्रदेश सचिव के पद पर रहे थे। लेकिन, एक साल से उन्हें कोई पद नहीं दिया गया था। रविवार को सुबह घर में उनका शव फांसी के फंदे से लटकता मिला था। परिजनों ने पार्टी के बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।

---विज्ञापन---

मुकेश सहनी ने योगी सरकार को घेरा, निष्पक्ष जांच की मांग की

धर्मात्मा निषाद आत्महत्या मामले में बिहार में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भी प्रतिक्रिया दी है। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने इस मामले में योगी सरकार पर निशाना साधते हुए धर्मात्मा निषाद के निधन पर दुख व्यक्त किया। मुकेश सहनी ने कहा कि इस घटना ने यूपी में जंगलराज को उजागर कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि धर्मात्मा निषाद ने सुसाइड जैसा कदम क्यों उठाया और उनके इस आत्मघाती फैसले की वजह क्या है? मुकेश सहनी ने कहा कि इन दो सवालों के जवाब जानने की कोशिश हर कोई कर रहा है, लेकिन अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है। पुलिस और सरकार चुप है। इसके अलावा मुकेश सहनी ने चेतावनी देते हुए कहा कि VIP इस घटना को लेकर शांत नहीं बैठेगी। उन्होंने यह भी कहा कि धर्मात्मा निषाद को न्याय दिलाने के लिए पार्टी को जो भी करना होगा, वो करेगी।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 17, 2025 05:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें