यूपी के लखनऊ में एक्सप्रेसवे की एयर स्ट्रिप पर रात के समय भी प्लेन उतर सकेंगे। बताया जा रहा है कि ये देश की पहली ऐसी एयरस्ट्रिप होगी, जहां वायुसेना के फाइटर प्लेन जरूरत पड़ने पर दिन के साथ-साथ रात के समय भी लैंडिंग कर सकेंगे। साथ ही एयर स्ट्रिप के दोनों किनारों पर लगभग 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। गंगा एक्सप्रेसवे पर शाहजहांपुर में तैयार 3.50 किलोमीटर लंबी इस एयर स्ट्रिप का निरीक्षण खुद सीएम योगी आदित्यनाथ किया। जानकारी के अनुसार इस एयर स्ट्रिप पर 2 से 3 मई को एयर शो का आयोजन किया जा सकता है। इस दौरान नाइट लैंडिंग का भी काम किया जाएगा और इस मौके पर सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे।
सीएम ने दिए ये निर्देश
सीएम ने हापुड़, हरदोई और शाहजहांपुर के अलग-अलग निर्माण खंडों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यूपीडा और निर्माण कार्य में लगी एजेंसियों को तेजी से काम को पूरा करने के निर्देश दिए। हरदोई के मल्लावां और माधोगंज विकास ब्लॉक से उन्होंने निरीक्षण शुरू किया। सनपुर गोपाल के पास एक्सप्रेसवे के हेलिपैड पर उतरने के बाद कुछ दूर पैदल चलकर एक्सप्रेसवे को देखा। वह 5 किलोमीटर कार से भी चले और क्वालिटी पर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने श्रमिकों का भी हाल और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।
इंफ्रास्ट्रक्चर किसी भी देश के विकसित होने की आधारभूत शर्त होती है।
आज जनपद हरदोई, शाहजहांपुर एवं हापुड़ में गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवतापूर्ण ढंग से कार्य को पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
---विज्ञापन---आदरणीय… pic.twitter.com/SRLwERgcIW
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 27, 2025
ये भी पढ़ें- पुणे आउटर रिंग रोड के काम का ताजा अपडेट, पैकेज E4 का कितना हुआ काम?
युवाओं को मिलेगा रोजगार- सीएम योगी
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे को प्रयागराज से गाजीपुर तक बढ़ाया जाएगा। साथ ही मेरठ को हरिद्वार से जोड़ा जाएगा। शाहजहांपुर में एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक हब बनाने का प्लान है। इससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। इस एक्सप्रेसवे को फर्रुखाबाद से लिंक एक्सप्रेसवे के माध्यम से बुंदेलखंड से जोड़ा जाएगा। इससे बुंदेलखंड में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार
1. 594 किमी लंबाई,18 दिसंबर 2021 को शिलान्यास हुआ था।
2. 32 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बजट तय किया गया था,12 शहर जुड़ेंगे।
3. साथ ही ये भी बताया गया कि 6 लेन के एक्सप्रेसवे को 8 लेन तक किया जा सकेगा।
4. इस एक्सप्रेसेवे पर 120 किमी/घंटे की अधिकतम रफ्तार से वाहन चल सकेंगे।
ये भी पढ़ें- यूपी में धार्मिक यात्राओं के लिए चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, 4 जिलों के लिए मिलेगी ये सुविधा