नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान जिला पंचायत सदस्यों के किडनैप मामले में नया मोड सामने आया है। किडनैप किए गए जिला पंचायत सदस्यों ने एक विडियो जारी की। वीडियो में उन्होंने बताया कि हम लोग अपनी मर्जी से घूमने गए हैं। जल्द ही सभी के बीच आएंगे। कहा कि सोशल मीडिया और अन्य जगह हमारे किडनैप होने की अफवाह फैलाई जा रही है।
वीडियो में सभी 5 जिला पंचायत सदस्य सोफे पर बैठे दिख रहे हैं। वीडियो आने के बाद मामला पूरी तरह बदल गया है। बीते दिन मामले में कांग्रेस नेता यशपाल आर्या, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने एसपी सिटी का घेराव किया था।
बीजेपी नेताओं पर दर्ज हुई एफआईआर
मामले हाईकोर्ट में पहुंचने के बाद पुलिस ने 11 नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी पुष्पा नेगी, सदस्य जीशान्त कुमार व 2 सदस्यों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 4 मुकदमें दर्ज किए हैं। इसमें बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, भाजपा प्रत्याशी पति आनंद दर्मवाल आदि शामिल हैं।
क्या था पूरा मामला?
गत गुरुवार को नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने थे। नैनीताल जिले में मतदान स्थल से कुछ ही मीटर दूर कुछ लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में 5 जिला पंचायत सदस्यों को किडनैप कर लिया। इसमें डिकर सिंह मेवाड़ी, प्रमोद सिंह, तरुण कुमार शर्मा, दीप सिंह बिष्ट और विपिन सिंह शामिल थे। इसका विडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। कांग्रेसियों ने किडनैपिंग के लिए बीजेपी पर आरोप लगाया था।ॉ
यह भी पढ़ें: नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के नतीजों पर लगी रोक, हाई कोर्ट ने तलब की जांच रिपोर्ट
दोबारा होंगे चुनाव, हाईकोर्ट ने नतीजों पर लगाई रोक
14 अगस्त का विवाद हाईकोर्ट तक पहुंच गया था। किडनैप के बाद कांग्रेस ने कई घंटे हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद चुनाव का बहिष्कार किया था। इसके बाद वह हाईकोर्ट पहुंच गए। हाईकोर्ट ने जिला पंचायत अध्यक्ष के नतीजे पर भी रोक लगा दी है। कोर्ट ने दोबारा चुनाव कराने का आदेश दिया है। साथ ही मामले में 18 अगस्त को अगली सुनवाई होनी है।