Nainital Ropeway: उत्तराखंड के पर्यटन स्थल नैनीताल में उस वक्त विदेशी पर्यटकों समेत 12 लोगों की जान उस वक्त हवा में अलट गई, जब रोपवे की ट्रॉली (Nainital Ropeway) का पहिया अचानक टूट गया। जानकारी पर अधिकारियों के होश उड़ गए। मौके पर पहुंची टीमों ने सभी यात्रियों का रेस्क्यू किया।
एक घंटे तक हवा में फंसे रहे 12 लोग
घटना के बाद एक अधिकारी ने कहा कि रोपवे ट्रॉली (केबल कार) में छह विदेशी पर्यटकों, पांच स्कूली बच्चे और एक ऑपरेटर सवार थे। इसी दौरान हवा में ट्रॉली अचानक रुक गई, क्योंकि उसका एक पहिया टूट गया। था। कुमाऊं मंडल विकास निगम लिमिटेड (केएमवीएन) के जीएम एपी वाजपेयी ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण ट्रॉली में सवार लोग करीब एक घंटे तक फंसे रहे।
यहां देखें वीडियो..
पहिया टूटने की आवाज पर घबराए पर्यटक
अधिकारी ने बताया कि जब रोपवे ट्रॉली हवा में सफर कर रही थी। इसी समय ट्रॉली का पहिया टूटने की तेज आवाज आई, जिसके बाद ट्रॉली ऑपरेटर ने तुरंत उसे रोक दिया। इसके बाद सूचना पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। उन्होंने बताया कि करीब एक घंटे के बाद यात्रियों को रस्सियों की मदद से सुरक्षित नीचे उतारा गया।
2013 में हुआ था ऐसा ही हादसा
रोपवे कंपनी के जीएम वाजपेयी ने कहा कि रोपवे परिचालन फिर से शुरू करने से पहले सभी तकनीकि पहलुओं का निरीक्षण और मरम्मत की जाएगी। बता दें कि ये रोपवे मॉल रोड और स्नोव्यू के बीच चलती है। यह तीन मिनट की हवा में खड़ी सवारी है। जून 2013 में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी, जिसमें 21 पर्यटकों को बचाया गया था।