मुस्कान रस्तोगी, साहिल शुक्ला ने सौरभ राजपूत का मर्डर किया जिसके बाद दोनों घूमने गए। उन्हें इतना भी खौफ नहीं था कि कैसे एक जिंदगी को उन्होंने खत्म कर दिया। अब दोनों आरोपी 14 दिन के रिमांड पर जेल की सलाखों के पीछे हैं। इसी बीच सौरभ और मुस्कान से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो घर दिखाया जा रहा है जिसमें सौरभ ने अंतिम सांस ली। अब मकान मालिक ओमपाल ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है, जिसके बाद पुलिसकर्मी 24 घंटे घर पर तैनात है। उसने घर के अंदर की वीडियो दिखाई।
मुस्कान और सौरभ के मकान मालिक को खतरा
मुस्कान और साहिल ने सौरभ राजपूत का बेरहमी से कत्ल कर दिया, अब वो जेल में हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक घर दिखाया गया है जो मुस्कान और सौरभ के मकान मालिक ओमपाल का है। ओमपाल ने पुलिस सुरक्षा की मांग की है जिसके चलते उनके घर में पुलिसकर्मी तैनात है। ओमपाल का कहना है कि उन्हें भी खतरा है। इस वजह से 24 घंटे घर में पुलिसकर्मी तैनात रहेगा।
यह भी पढ़ें: बिहार की ‘मुस्कान’ ने मेहंदी उतरने से पहले उजाड़ा सुहाग, 14 दिन में टूटा 7 जन्म का रिश्ता
इस घर में नहीं हुआ था मर्डर
बता दें कि ये वो घर नहीं है जिसमें सौरभ राजपूत का मर्डर हुआ था। इस घर में तो उनके मकान मालिक रहते हैं। पुलिस वाले ने घर के अंदर का वीडियो दिखाया और बताया कि थानेदार ने उन्हें यहां पर तैनात किया है। पुलिस वाले ने बताया कि इस घर में सौरभ का मर्डर नहीं हुआ था। वो घर दूसरा है।
#मेरठ: मुस्कान और सौरभ हत्याकांड से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बार मामला उस मकान के मालिक ओमपाल से जुड़ा है, जहां मुस्कान ने अपने पति सौरभ की हत्या की थी। मकान मालिक ओमपाल ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की, जिसके बाद पुलिस प्रशासन… pic.twitter.com/TfOTYex267
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 23, 2025
साहिल और मुस्कान ने की जेल में खास डिमांड
जानकारी के लिए बता दें कि मुस्कान और साहिल से जेल में मिलने के लिए कोई नहीं जा रहा है। ऐसे में उन्होंने जेल अधीक्षक से सरकारी वकील की मांग की है। कहा जा रहा है कि पहले मुस्कान ने वकील की डिमांड की थी, अब साहिल ने भी लिखित में वकील की मांग की है। हालांकि जेल के अंदर से मुस्कान और साहिल के बारे में ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आ रही है।
यह भी पढ़ें: सौरभ-मुस्कान की बेटी का क्या होगा? किसके साथ रहेगी पीहू