---विज्ञापन---

नोएडा में मोटोजीपी भारत रेस 22 सितंबर से, 22 देशों के 83 राइडर लेंगे हिस्सा

MotoGP Bharat Bike Race, ग्रेटर नोएडा: भारत में पहली बार ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में मोटोजीपी भारत रेस का आयोजन होने जा रहा है। यह इवेंट 22 सितंबर से शुरू होगा और तीन दिन तक चलेगा। इस मोटोजीपी बाइक रेस में 22 देश के राइडर पार्टिसिपेट कर रहे हैं। ऐसी उम्मीद की जा […]

Edited By : Mohmad Yusuf | Updated: Sep 13, 2023 20:00
Share :

MotoGP Bharat Bike Race, ग्रेटर नोएडा: भारत में पहली बार ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में मोटोजीपी भारत रेस का आयोजन होने जा रहा है। यह इवेंट 22 सितंबर से शुरू होगा और तीन दिन तक चलेगा। इस मोटोजीपी बाइक रेस में 22 देश के राइडर पार्टिसिपेट कर रहे हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि मोटोजीपी रेस को देखने के लिए ग्राउंड पर लाखों लोग पहुंचेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोटोजीपी बाइक रेस के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने ग्राउंड में पहुंचेंगे। खबरें तो ये भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रेस का उद्घाटन कर सकते हैं।

बता दें कि भारत में इस रेस के होने से पर्यटन के लिए काफी बढ़ावा मिलेगा।

---विज्ञापन---

रेस में 22 देश के राइडर लेंगे हिस्सा

गौतमबुद्ध नगर के यमुना एक्सप्रेसवे इलाके के बुद्ध इंटरनेशनल फॉर्मूला वन ट्रैक पर होने वाले मोटोजीपी रेस में 22 देश के करीब 83 राइडर इस रेस में हिस्सा लेंगे। ऐसी उम्मीद है कि इस तीन दिन के इवेंट को देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ ग्राउंड में पहुंचेगी। आलम तो ये है कि इवेंट की टिकट के लिए लोग मारामारी कर रहे हैं। जिसे देखते हुए रेस के आयोजक सोशल साइट्स पर इवेंट की बेच रहे हैं। वहीं, इवेंट के लिए पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भर पाए हैं तो जल्दी करें, 30 सितंबर तक पा सकते हैं इतनी छूट

---विज्ञापन---

रेस को लेकर तैयारी

इस रेस इवेंट की सारी अपने अंतिम चरण में है। इस ट्रैक पर इंटरनेशनल कार रेसिंग इवेंट F1 पहले हो चुका है और इस ट्रैक को अब नई टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है। यह दुनिया का पांचवा ऐसा ट्रैक है जिस पर कार और बाइक रेस कराई जा सकती है और ट्रैक की यहीं खासियत विदेशी राइडरों को बेहद लुभा रही है।

ग्रेटर नोएडा में होगा इन्वेस्टर सम्मिट

बुद्ध सर्किट बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होने वाली मोटोजीपी बाइक रेस के साथ ही ग्रेटर नोएडा में एक ऑटो इंडस्ट्री इन्वेस्टर सम्मिट भी होगा। जिसमें करीब 30 देशों से ऑटो इंडस्ट्री के डेलिगेशन शामिल होंगे। इस समिट के जरिए इन्वेस्टर्स के आगे योगी सरकार प्रदेश में इंडस्ट्री लगाने का प्रपोजल रखेगी। इससे विकास होगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

HISTORY

Edited By

Mohmad Yusuf

First published on: Sep 13, 2023 07:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें