Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई. इस रेस्टोरेंट के ऊपर एक मकान भी बना हुआ था. यह आग धीरे-धीरे इतनी बढ़ गई कि मकान तक फैल गई. हादसे के वक्त रेस्टोरेंट में 15 से 16 लोग मौजूद थे, जिसमें 1 महिला की मौत हो गई है. हालांकि, सूचना मिलते ही वहां दमकल की सात गाड़ियां पहुंच गई थी.
कई लोग झुलसे
बता दें कि इस घटना में अब तक 1 की मौत हुई है जबकि कई लोगों के आग में झुलसने की खबर है. दरअसल, गैस सिलेंडर फटने के चलते आग ज्यादा फैल गई थी. मुरादाबाद जिला अस्पताल में करीब 7 मरीजों को लाया गया था. मृतक महिला की आयु लगभग 56 वर्ष बताई जा रही है. बाकि मरीजों की स्थिति स्थिर है. वहीं, फायर डिपार्टमेंट ने भी समय पर रेस्टोरेंट पहुंचकर आग को काबू पा लिया था.
मकान के लोगों को निकालने में हुई मुश्किल
इस मामले पर बात करते हुए फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी ने बताया कि ऊपरी मंजिल पर जहां मकान बना हुआ था. वहां कई लोग फंसे हुए थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालने में मुश्किल हुई थी. हालांकि, सभी को कड़ी मश्क्कत के बाद बाहर निकाल दिया गया. उन्होंने वहां से करीब 16 लोगों को निकाला था. इसमें महिलाएं, बच्चा और एक कुत्ता भी था. अफसर ने बताया कि आग लगने की मुख्य वजहों के बारे में कुछ पता नहीं लग पाया है.
ये भी पढ़ें-‘बाहुबली मुन्ना शुक्ला की हत्या की हो रही साजिश’, जेल शिफ्ट होने पर बेटी और आरजेडी प्रत्याशी ने जताया शक










