सरफराज सैफी
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 32 साल के अधिवक्ता की लाठी और डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। पहले कुछ दबंगों ने अधिवक्ता को लाठी और डंडों से बेरहमी से पीटा, फिर गंभीर हालत में छोड़कर चले गए। हालांकि, घटना के बाद तुरंत ही आनन-फानन में घायल अधिवक्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इस मामले में 4 नामजद और 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।
वकील की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या
32 वर्षीय अधिवक्ता योगेंद्र यादव की हत्या
---विज्ञापन---दो पक्षों के झगड़े में मृतक ने किया था बीच बचाव
दबंगों द्वारा अधिवक्ता को बेरहमी से पीटा गया
अधिवक्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान मौत
अधिवक्ता की हत्या के बाद वकीलों में आक्रोश pic.twitter.com/n4tDBfWXse
— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) April 13, 2025
दो पक्षों के झगड़े में बीच-बचाव पड़ा भारी
यह मामला जिले के ठाकुरद्वारा कोतवाली का है। बताया जा रहा है कि दो पक्षों के झगड़े में अधिवक्ता योगेंद्र यादव ने मानवता दिखाते हुए बीच-बचाव किया। इस दौरान दो पक्षों के झगड़े में योगेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि, उन्हें तुरंत हायर सेंटर ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन मेरठ में इलाज के दौरान योगेंद्र की मौत हो गई। अधिवक्ता की हत्या के बाद वकीलों में आक्रोश है और वे सड़कों पर उतर आए हैं।
यह भी पढ़ें: Bihar: कटिहार में क्यों हो रहा प्रदर्शन? तख्तियां लेकर सड़कों पर बैठा मुस्लिम समुदाय
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
तहरीर के अनुसार, जब वे लोग उसे पीट रहे थे, उस दौरान बीच-बचाव के लिए अधिवक्ता योगेंद्र सिंह आगे आए। इस दौरान उन लोगों ने योगेंद्र सिंह पर भी हमला किया। इस झगड़े में उन लोगों ने योगेंद्र सिंह को भी धक्के-मुक्के मारे और लाठी-डंडों से पिटाई की, जिससे योगेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत हायर सेंटर ले जाया गया, जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया। मेरठ में इलाज के दौरान शनिवार को योगेंद्र ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी कुलवंत सिंह, राजकुमार, सचिन कुमार और पुष्पेंद्र के साथ 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।