---विज्ञापन---

बांके बिहारी मंदिर में पूरी तरह बैन नहीं मोबाइल फोन! QR पाउच के साथ होगी एंट्री, प्रबंधन समिति ने इसके पीछे बताई बड़ी वजह

mobile phone with QR pouch in Banke bihari mandir: मथुरा-वृंदावन में प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में मोबाइल बैन को लेकर मंदिर प्रशासन की ओर से एक विशेष प्रक्रिया लागू हुई है, जिसके तहत मोबाइल फोन श्रद्धालुओं के पास ही रहेगा, लेकिन उसे एक विशेष प्रकार के पाउच में पैक करके मंदिर के भीतर श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा।

Edited By : Hemendra Tripathi | Updated: Oct 22, 2023 14:11
Share :

mobile phone with QR pouch in Banke bihari mandir: उत्तर प्रदेश में भगवान कृष्ण की नगरी कहे जाने वाले मथुरा-वृंदावन में प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में बीते 18 अक्टूबर को मोबाइल बैन को लेकर किए गए प्रशिक्षण के सफल होने के बाद अब मंदिर प्रशासन ने मंदिर परिसर में मोबाइल फोन बैन कर दिया गया है लेकिन इसके लिए मंदिर प्रशासन की ओर से एक विशेष प्रक्रिया लागू हुई है, जिसके तहत मोबाइल फोन श्रद्धालुओं के पास ही रहेगा, लेकिन उसे एक विशेष प्रकार के पाउच में पैक करके मंदिर के भीतर श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा।

पाउच के साथ मंदिर में दाखिल होगा मोबाइल फोन

आपको बताते चलें कि बीते बुधवार को राजस्थान के कोटा के पीएसए डिजिटल इंडिया लिमिटेड के सहयोग से बांके बिहारी मंदिर में परीक्षण किया गया था, जिसके तहत श्रद्धालुओं को अपना फोन गेट 3 के प्रवेश द्वार पर RFID तकनीक से बंद पाउच के अंदर रखने के लिए कहा गया और दर्शन के बाद जब श्रद्धालु निकास द्वार संख्या 4 और 1 से बाहर निकले तो पाउच का लॉक खोलकर मोबाइल फोन उन्हें वापस दे दिए गए। परीक्षण के सफल होने के इसी के फलस्वरूप बांके बिहारी मंदिर के अंदर मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया।

---विज्ञापन---

पाउच पर बना होगा QR कोड

आपको बताते चलें कि इस तकनीक के तहत मिलने वाले मोबाइल पैक पाउच पर आंतरिक गिनती के लिए एक स्पेशल क्यूआर कोड लगाया गया है। इससे यह पता चल जाएगा कि एक पाउच को कितनी बार इस्तेमाल किया गया है। मंदिर समिति से जुड़े अधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर परिसर में समय के साथ मोबाइल की पहुंच बढ़ गई है, जिसके चलते कई लोग बिना अनुमति के मंदिर में घटने वाली घटनाओं को अपने फोन पर शूट करते हैं औऱ इससे मंदिर में आने वाले अन्य भक्तों को भी परेशानी होती थी।

मोबाइल फोन की वजह से भटकता है भक्तों का ध्यान

मंदिर प्रबंधक मुनीष शर्मा की ओर से कराए गए ट्रायल के बाद इसके सफल होने की बात कही गई है। आपको बता दें कि देश के अलग अलग मंदिरों की समितियों से जुड़े अधिकारी मंदिर परिसर में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय ले रहे हैं, उनका कहना है कि मोबाइल फोन की वजह से वहां आने वाले भक्तों का ध्यान भटक रहा है। इसी के साथ केदारनाथ जैसे देश के लोकप्रिय मंदिरों ने पहले ही फोन के माध्यम से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Hemendra Tripathi

First published on: Oct 22, 2023 02:11 PM
संबंधित खबरें