Miscreants Attack On Bus In Bulandshahr Over Asking Ticket: बुलंदशहर में एक बस पर बदमाशों ने जमकर पत्थर बरसाए और लाठी-डंडों से हमला किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। कहा जा रहा है कि बस के कंडक्टर ने टिकट मांगा, जिसके बाद बदमाश भड़क गए और बस पर पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया। घटना जिले के खानपुर इलाके की बताई जा रही है।
जानकारी के बाद, पत्थरबाजी और लाठी-डंडों से हमले के बाद बस को काफी नुकसान पहुंचा है और कई यात्रियों के भी घायल होने की सूचना है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ लोग बस के आसपास भागते दिख रहे हैं और बस पर हमला करते दिख रहे हैं। बदमाशों के हमले में बस के शीशे टूटने की सूचना है।
A violent attack unfolded in the Khanpur area of Bulandshahr as enraged assailants attacked a bus with stones and bamboo. Consequently, several people were injured.
Take a look: pic.twitter.com/MkSgDVzqwq
— Malika (@Malika07x) October 25, 2023
टिकट को लेकर हुआ था विवाद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई, जब कंडक्टर ने बस में चढ़े कुछ यात्रियों से टिकट कटाने को कहा। इसके बाद यात्रियों ने टिकट कटाने और किराया देने से इनकार कर दिया। इसके बाद कंडक्टर और बस में यात्रियों के रूप में सवार बदमाशों के बीच बहस हो गई। धीरे-धीरे नौबत मारपीट तक आ गई। इसके बाद कंडक्टर ने बस से बदमाशों को उतार दिया।
कहा जा रहा है कि बस से उतारे जाने के बाद बदमाशों ने पत्थरों और लाठी-डंडों से बस को निशाना बनाया। इस दौरान ड्राइवर ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बस की रफ्तार बढ़ा दी और बस को लेकर नजदीक के पुलिस स्टेशन लेकर पहुंच गया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने घायलों को पहले अस्पताल भिजवाया और बस पर हमला करने वाले बदमाशों की तलाश में जुट गई।