देशभर में बहुत से एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है, उन्हीं में से एक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेसवे एक भी है। इसका उद्देश्य राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार करना है। यह एक्सप्रेसवे मेरठ से लेकर प्रयागराज तक लोगों का सफर आसान बनाएगा। यूपी में बन रहे इस एक्सप्रेसवे का काम तेजी से किया जा रहा है। हाल ही में एक्सप्रेसवे के काम का ताजा अपडेट सामने आया है, जिसमें बताया गया कि इसका 79 फीसदी काम पूरा किया जा चुका है। जानिए कब तक एक्सप्रेसवे का काम पूरा किया जा सकता है।
अब तक कितना काम पूरा?
इस एक्सप्रेसवे का अब तक कुल 79 फीसदी तक काम पूरा किया जा चुका है। जिसमें से स्ट्रक्चर्स (पुल, अंडरपास) 1500 में से 1460 पूरे किए जा चुके हैं। इसके अलावा, अर्थवर्क (भूमि समतलीकरण) 99 फीसदी पूरा किया जा चुका है और क्लियरिंग एंड ग्रबिंग (C&G) का काम लगभग 100 फीसदी पूरा हो चुका है। इसके अलावा, GSB (ग्रेन्युलर सब-बेस) का काम 85 फीसदी पूरा हो चुका है। वहीं, WMM (वेट मिक्स मैकडैम) का काम भी 84 फीसदी तक पूरा किया जा चुका है। DBM (डेंस बिटुमिनस मैकडैम) के काम की बात करें, तो यह भी 82 फीसदी पूरा किया जा चुका है। हर सेक्शन में अभी कुछ न कुछ काम बाकी है, जिसको देखते हुए अभी 100 फीसदी में से करीब 79 फीसदी काम में प्रगति देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज में घर खरीदने का सपना होगा पूरा! PDA शुरू करेगा नई स्कीम, जानें कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
कितने जिलों का सफर आसान होगा?
मेरठ से प्रयागराज एक्सप्रेसवे की लंबाई 594 किमी है। इस एक्सप्रेसवे से मुजफ्फरनगर, बिजनौर, ठाकुरद्वारा, चांदपुर, मेरठ, अमरोहा, मुरादाबाद, हापुड़, रामपुर, दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर, बुलन्दशहर, बरेली, शाहजहांपुर, अलीगढ़, हाथरस, सीतापुर, मथुरा, आगरा, लखनऊ, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, बलिया, प्रयागराज तक का सफर आसान हो जाएगा। यह एक्सप्रेसवे दो राज्यों को जोड़ने का काम भी करेगा, जिससे दिल्ली और उत्तर प्रदेश का सफर और भी ज्यादा आसान हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे शुरू करने की प्लानिंग जुलाई 2025 में की जा रही है।
ये भी पढ़ें: YEIDA की प्लॉट योजना में कौन कर सकता है अप्लाई? पढ़ें सभी टर्म एंड कंडीशन