---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘पत्नी कैसे बनी हैवान, ले ली जिसने पति की जान…’ साहिल, सौरभ और मुस्कान पर बन गया गाना, हो रहा वायरल

मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या के मामले ने हड़कंप मचा दिया। पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर यह हत्या की। इस घटना पर बना आल्हा गीत यूट्यूब पर वायरल हो गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया पर इस मामले पर जमकर चर्चा हो रही है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 27, 2025 20:53

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या से हड़कंप मच गया है। इस पर तरह-तरह के मीम बन रहे हैं और सोशल मीडिया पर इस मुद्दे की जमकर चर्चा हो रही है। सौरभ राजपूत की हत्या उसकी ही पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर की थी। जब इस मामले का खुलासा हुआ, तो हर कोई हैरान रह गया। अब इस मामले पर एक गाना भी बन गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

आल्हा (एक तरह का संगीत) के जरिए एक गायिका ने इस मामले को लेकर लोगों को आगाह किया है। गाने में गायिका ने इसी घटना की चर्चा की है। यह वीडियो YouTube पर ‘Aalha Sanjo Baghel’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 60 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इस पर कमेंट किए हैं।

---विज्ञापन---

वीडियो में गीत के बोल इस तरह हैं

“कितनी दर्दनाक घटना सुना रहे, हम दास्तान मेरठ की है सच्ची घटना।
पत्नी कैसे बनी हैवान, साथ में मिलकर के प्रेमी के, ले ली जिसने पति की जान।
किया कलंकित इस रिश्ते को, कैसे डोल गया ईमान।
पति था उसका सौरभ राजपूत, बड़ा नेक दिल था इंसान।
पत्नी को जी-जान से चाहे, पैसे वाला था धनवान।”


सोशल मीडिया पर यह गीत खूब वायरल हो रहा है, और इस मामले पर इतनी जल्दी गाना बनाए जाने को लेकर लोग हैरानी जता रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “यह अच्छी बात है कि लोग अच्छे और बुरे कामों को याद रखते हैं। इस संदेश को बार-बार दोहराना चाहिए ताकि इसका नैतिक प्रभाव पड़े और ऐसे कृत्यों के प्रति घृणा पैदा हो।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “टैलेंट और मनोरंजन की इस देश में कोई कमी नहीं है।” एक और व्यक्ति ने चुटकी लेते हुए कहा, “इस बार भोजपुरी वाले कैसे पीछे रह गए?”

यह भी पढ़ें : साहिल-मुस्कान के एक और सच का पर्दाफाश; 4 महीने पहले में सौरभ के साथ करना था ये काम

कुछ यूजर्स ने कहा कि सोशल मीडिया पर लोग मीम शेयर कर रहे हैं, नीले रंग के ड्रम के साथ वीडियो बना रहे हैं। लोगों को इससे सीख मिली या नहीं, यह तो पता नहीं, लेकिन नया कंटेंट प्लान जरूर मिल गया है। वहीं, एक अन्य ने लिखा, “रिश्ते कलंकित करने वालों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।”

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 27, 2025 08:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें