अयोध्या: मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराजसिंह रूपन ने सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर का दौरा किया। रूपन और उनकी पत्नी संयुक्ता रूपन सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ सुबह नौ बजे यहां पहुंचे। अयोध्या पहुंचने पर मॉरीशस के राष्ट्रपति का सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेदप्रकाश गुप्ता समेत कई अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति ने अपनी पत्नी और प्रतिनिधिमंडल के साथ राम मंदिर का दौरा किया और पूजा-अर्चना की और आरती की। रूपन ने भव्य मंदिर के निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया और इंजीनियरों से विकास कार्यों की जानकारी भी ली।
Mauritius President Prithvirajsing Roopun visits Ram Mandir in Ayodhya
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/TT9mi845aQ#MauritiusPresident #Ayodhya #rammandir pic.twitter.com/9Et92puA2M
— ANI Digital (@ani_digital) November 21, 2022
---विज्ञापन---
राष्ट्रपति राममंदिर के बाद हनुमानगढ़ी, कनक भवन का दौरा किया। कनक भवन में मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि दो दिन पहले जब वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले तो उन्हें राम मंदिर के दर्शन के लिए आमंत्रित किया गया था। उन्होंने कहा, “मैं राम मंदिर और हनुमान मंदिर के दर्शन कर बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।” “यह हमारा सौभाग्य है कि हमने इन मंदिरों के दर्शन किए… यहां के कार्यकर्ताओं को मंदिर के पुनर्निर्माण और फिर से इतिहास रचने की दिव्य जिम्मेदारी मिली है।”
राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में भगवान राम से संबंधित दीर्घा का भ्रमण किया और वहां लगे स्टॉल भी देखा। इसके बाद वह सरयू होटल (यात्री निवास) पहुंचे और यहां सांसद, विधायक एवं जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के बीच शिष्टाचार मुलाकात की। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त, 2020 को अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखी थी। पीएम मोदी ने 23 अक्टूबर को अपनी अयोध्या यात्रा के दौरान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का निरीक्षण किया था। इससे पहले अक्टूबर में जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर का अब तक आधा निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और मंदिर का गर्भगृह और प्रथम तल दिसंबर 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा।