उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसकी स्क्रिप्ट किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। आरोपी फरहान तासीर ने न सिर्फ देश की महशूर यूनिवर्सिटीज से पढ़ाई की, बल्कि दिल्ली की एक कंपनी में मैनेजर की पोस्ट पर भी तैनात था। कोरोना काल में नौकरी जाने के बाद वह अपराध की दुनिया में उतर गया। मथुरा जीआरपी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी फरहान तासीर उड़ीसा का रहने वाला है। उसने बैंगलुरु की क्राइस्ट यूनिवर्सिटी से बीटेक और एमटेक (Mechanical) किया है। इसके साथ ही पुणे से एमबीए भी किया है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें, 9 फरवरी को फरहान दिल्ली से आगरा जा रही ट्रेन में बिना टिकट सवार हुआ। उसने सफर कर रहे एक डॉक्टर को अपना शिकार बनाकर पर्स, मोबाइल और एटीएम कार्ड चुरा लिया। इसके अलावा एटीएम कार्ड का पासवर्ड निकालकर लाखों रुपये की भी चोरी की।
SRP @vermaabhishek25 के निर्देशन में जीआरपी मथुरा द्वारा m-tech, MBA क्वालिफाइड शातिर चोर एव साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया गया है। ट्रेन से चुराए मोबाइल और पर्स में रखे ATM से एक लाख और सिम से UPI, ID बनाकर कई हजार रु निकाल लिए।
ओडिशा से किया गिरफ्तार।@upgrphq @Uppolice pic.twitter.com/qMP1Q1MKs6— SP GRP AGRA (@spgrpagra) April 10, 2025
---विज्ञापन---
डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज
डॉक्टर की शिकायत पर Mathura GRP ने मामला दर्ज कर टेक्निकल सर्विलांस की मदद से उड़ीसा से आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से 50,000 रुपये कैश बरामद कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
SP रेलवे आगरा अभिषेक वर्मा ने बताया कि आरोपी ने पकड़े जाने के डर से मोबाइल, घड़ी और पर्स ट्रेन से ही फेंक दिया था। उसके आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें- सास को भगाने वाला दामाद ससुर से बोला- अब यह मेरी है, तुम भूल जाओ