Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां नशे के आदि युवक को उसके परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र में भेजा, तो गुस्साए युवक ने स्टील की चम्मच तथा टूथ ब्रश खाना शुरू कर दिया. युवक की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. डाक्टर द्वारा जांच कराई गई तो पेट में भारी मात्रा में मेटैलिक वस्तुएं दिखाई दीं. जिसके बाद डाक्टरों की टीम ने ऑपरेशन करके युवक के पेंट से 29 स्टील की चम्मच तथा 19 टूथ ब्रश निकालें हैं.
नशामुक्ति केंद्र में युवक खा रहा था चम्मच
आपकों बता दें कि देव नंदनी अस्पताल में एक मरीज के पेट के अंदर से स्टील की चम्मच तथा टूथ ब्रश मिलने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बुलंदशहर के रहने वाले 35 वर्षीय सचिन नशे का आदि है. घर वाले उससे काफी परेशान थे. परिजनों ने सचिन को नशा मुक्ति केंद्र में छोड़ दिया. जिसके बाद गुस्साया युवक नशामुक्ति केंद्र में रह कर स्टील की चम्मच तथा टूथ ब्रश को पानी से निगल लिया करता था.
सचिन ने बताया कि उसके परिवार वालों ने उसे नशा मुक्ति केंद्र में छोड़ दिया था. जिससे गुस्से में आकर उसने यह सब चीजें खानी शुरू कर दी. नशामुक्ति केंद्र में खाना भी कम मिलता था. पेट में दर्द होने लगा तो उसने डॉक्टर को दिखाया. जब डॉक्टर ने जांच कराई तो जांच के दौरान मरीज के पेट में काफी मात्रा में मेटैलिक वस्तुएं देख कर हैरान हो गए. डाक्टरों की टीम ने ऑपरेशन करके उसके पेट से स्टील की चम्मच तथा टूथ ब्रश को बाहर निकाला.
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 30 तोला सोना और विदेशी करेंसी चोरी, जानें किस सोसायटी का मामला
डॉक्टर ने बताई ये वजह
वहीं, देव नंदनी हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर श्याम कुमार ने बताया कि एक मरीज को उसके परिजन लेकर आए थे. उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र में स्टील की चम्मच तथा टूथ ब्रश खाया करता था. जांच के बाद ऑपरेशन किया गया. जिसके बाद उसके पेट से 29 स्टील की चम्मच और 19 टूथ ब्रश को निकाला गया. अक्सर यह प्रॉब्लम उन लोगों के अंदर होती है जिन्हें साइकोलॉजिकल प्रॉब्लम होती है.