---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘काशी मेरी है और मैं काशी का हूं’, वाराणसी में पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में 3,880 करोड़ से अधिक के अलग-अलग विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि काशी मेरी है और मैं काशी का हूं। चलिए जानते हैं कि नरेंद्र मोदी के संबोधन की बड़ी बातें।

Author Reported By : Kumar Gaurav Edited By : Namrata Mohanty Updated: Apr 11, 2025 18:10
PM Modi in Varanasi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले संकट मोचन महराज के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान 3,880 करोड़ से अधिक के अलग-अलग प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने काशी से अपने गहरे जुड़ाव के बारे में बताया और क्षेत्र के लोगों का आभार जताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि काशी मेरी है और मैं काशी का हूं। आइए जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी की जनसभा में क्या कुछ कहा….

नरेंद्र मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 सालों में बनारस का विकास एक नई रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है। काशी ने अपनी विरासत को संजोते हुए आधुनिकता को अपनाया है। उन्होंने कहा कि आज काशी सिर्फ प्राचीन नहीं, बल्कि प्रगतिशील है। साथ ही पूर्वांचल के आर्थिक मानचित्र का केंद्र है।

---विज्ञापन---

इस दौरान पीएम मोदी ने काशी और पूर्वांचल में चलाई जा रही जल जीवन मिशन, शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं के बारे में बताया है। पीएम मोदी ने कहा कि यह कोशिश हर परिवार, हर क्षेत्र और हर युवा को बेहतर सुविधाएं देने के लिए की जा रही है। ये योजनाएं पूर्वांचल को विकसित बनाने की दिशा में नए मील के पत्थर स्थापित कर रही हैं।

पीएम मोदी ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर उन्हें और सावित्रीबाई फुले को नमन किया। इसके साथ ही उन्होंने बनास डेयरी द्वारा वितरित 100 करोड़ रुपये से अधिक के बोनस को महिलाओं की मेहनत का सम्मान बताया। उन्होंने कहा कि बनास डेयरी ने पूर्वांचल के हजारों परिवारों की तकदीर बदली है। इनकी मदद से कई महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं।

प्रधानमंत्री ने आयुष्मान वय वंदन योजना के बारे में बताते हुए कहा कि वाराणसी में अब तक लगभग 50,000 वरिष्ठ नागरिकों को यह कार्ड मिल चुका है। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल मुफ्त इलाज देती है, बल्कि बुजुर्गों और उनके परिवारों को आत्मविश्वास भी देती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वाराणसी अब स्वास्थ्य राजधानी बन रही है। जहां कभी इलाज के लिए दिल्ली और मुंबई जाना पड़ता था, वहीं अब अल्ट्र-मॉडर्न अस्पताल घर के पास ही मिल जाते हैं।

इस दौरान पीएम मोदी ने बताया कि वाराणसी में फूलवरिया फ्लाईओवर, रिंग रोड, लल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा। इसके अलावा अंडरग्राउंड टनल निर्माण, भिखारीपुर और मंडुआडीह में फ्लाईओवर, बनारस-सारनाथ नया पुल और सिटी रोपवे जैसे प्रोजेक्ट भी शुरू किए जाएंगे। इन प्रोजेक्ट से यात्रा आसान होगी और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने युवाओं के लिए खेल सुविधाओं के विकास पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि वाराणसी में नया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बन चुका है, जहां सैकड़ों खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

Reported By

Kumar Gaurav

First published on: Apr 11, 2025 03:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें