UP Police Advisory for Pilgrims: संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 लगा है। 13 जनवरी से चल रहा महाकुंभ 45 दिन बाद 26 फरवरी 2025 को खत्म होगा। महाकुंभ के चलते प्रयागराज में आजकल श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। कुछ श्रद्धालु महाकुंभ क्षेत्र में ठहरे हुए हैं, वहीं जिन लोगों को महाकुंभ क्षेत्र में जगह नहीं मिली, उन्होंने प्रयागराज के होटल, धर्मशाला और कॉटेज की ऑनलाइन बुकिंग की। ऐसे में अगर आप भी महाकुंभ जा रहे हैं तो उत्तर प्रदेश की 5 गाइडलाइन फॉलो करना न भूलें, अन्यथा नुकसान उठाना पड़ेगा।
क्योंकि महाकुंभ शुरू होते हुए साइबार फ्रॉड भी एक्टिव है, जो ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी का शिकार बना सकते हैं। इसलिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल (X) पर एक वीडियो पोस्ट किया और इसके कैप्शन में साइबर फ्रॉड से बचने के 5 तरीके बताए, जिन्हें फॉलो करे आप आर्थिक नुकसान होने से बचा सकते हैं तो आइए जानते हैं कि महाकुंभ के नाम पर हो रहे साइबर फ्रॉड से कैसे बचें? क्योंकि सतर्कता ही सुरक्षा है, इसलिए महाकुंभ के दौरान किसी भी तरह की ठगी से बचें और सुरक्षित अनुभव का आनंद लें।
महाकुंभ-2025 के श्रद्धालुओं के लिए @Uppolice का महत्वपूर्ण साइबर सुरक्षा संदेश👇
---विज्ञापन---1️⃣ OTP सुरक्षित रखें👇
कभी भी किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ अपना OTP साझा न करें। यह आपके बैंक और व्यक्तिगत डेटा को सुरक्षित रखने के लिए अत्यंत जरूरी है।2️⃣ साइबर ठगी की शिकायत👇
अगर किसी प्रकार की… pic.twitter.com/QPkhrR8E32— MahaKumbh 2025 (@MahaaKumbh) January 26, 2025
पुलिस की 5 साइबर गाइडलाइन
1. OTP सुरक्षित रखें
कभी भी किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ अपना OTP साझा न करें। यह आपके बैंक और व्यक्तिगत डेटा को सुरक्षित रखने के लिए अत्यंत जरूरी है।
2. साइबर ठगी की शिकायत
अगर किसी प्रकार की साइबर ठगी होती है, तो तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें। आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है।
3. तत्काल सहायता प्राप्त करें
साइबर अपराध की शिकायत आप 112 नंबर पर भी दर्ज करा सकते हैं।
4. महाकुंभ हेल्पलाइन का उपयोग करें
महाकुंभ के दौरान साइबर अपराध से संबंधित किसी भी समस्या के लिए 1920 पर मेला हेल्पलाइन से संपर्क करें।
5. सत्यापित बुकिंग करें
सभी बुकिंग केवल आधिकारिक वेबसाइट्स या प्रमाणित माध्यमों से ही करें।