Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ मेला चल रहा है, जो 13 जनवरी, 2025 से शुरू हुआ है और 26 फरवरी, 2025 को महा शिवरात्रि के शुभ दिन पर खत्म होगा। महाकुंभ मेले के लिए IRCTC द्वारा कई सेवाएं दी जा रही हैं। IRCTC ने X पर अपने पोस्ट के जरिए महाकुंभ के लिए अपनी स्पेशल सर्विसेज के बारे में बताया है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
फ्लाइट टिकट पर फायदा
IRCTC AIR ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि देरी न करें – IRCTC एयर पर प्रयागराज के लिए अपनी टिकटें अभी बुक करें और दिव्य महाकुंभ मेले का अनुभव करें। इसके साथ ही उन्होंने इस पर मिलने वाले खास बेनिफिट्स के बारे में भी बताया है। हालांकि ये सुविधाएं आपको ऐप डाउनलोड करने पर ही मिलेंगी।
- 100 रुपये की सबसे कम कन्विनियंस फीस
- स्पेशल डिफ्रेंस/सीनियर सिटीजन/स्टूडेंट फेयर
- 50 लाख रुपये का फ्री एयर ट्रैवल इंश्योरेंस
- सरकारी कर्मचारियों के लिए LTC
Don’t delay—book your tickets to Prayagraj on IRCTC Air now and experience the divine MahaKumbh Mela.
Avail:
– Lowest Convenience Fee of ₹100
– Special Defense/Senior Citizen/Student Fares
– Free Air Travel Insurance worth ₹50 lakh
– LTC for Govt Employees---विज्ञापन---Download the app or… pic.twitter.com/Pgm6WuyPIA
— IRCTC (@IRCTCofficial) January 24, 2025
मौनी अमावस्या पर खास ट्रेनें
बुधवार, 29 जनवरी, 2025 को मौनी अमावस्या है और महाकुंभ मेले में इस दिन खास शाही स्नान है। इस खास दिन के लिए IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुक करने पर फायदा होगा। ऐसे में प्रयागराज रेल डिवीजन की ओर से मौनी अमावस्या के लिए 150 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है। इतना ही नहीं, IRCTC की वेबसाइट से आप अपना टेंट बुक कर सकते हैं। IRCTC की वेबसाइट पर महाकुंभ के लिए एक अलग सेक्शन बनाया गया है, जहां आप ये सारी बुकिंग कर सकते हैं।
Experience a perfect balance of devotion and relaxation at MahaKumbh Gram, IRCTC Tent City, Prayagraj.
Book your tent now at https://t.co/asaXhmJnRR or call 1800110139, 080-44647998, 080-35734998, or 8076025236.#MahaKumbh2025 #IRCTCTentCity pic.twitter.com/7KaqPntLch
— IRCTC (@IRCTCofficial) January 23, 2025
माना जा रहा है कि मौनी अमावस्या महाकुंभ मेले का सबसे बड़ा स्नान होगा। मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि प्रयागराज में इस पवित्र स्नान में 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- Uber, Ola की बढ़ी मुसीबत! एंड्रॉइड और iOS पर अलग-अलग प्राइस के मामले में मिला नोटिस