---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Maha kumbh 2025 : प्रयागराज में लगी भीषण आग, कई टेंट जलकर हुए खाक

Maha kumbh 2025 : प्रयागराज के महाकुंभ के सेक्टर 19 में टेंट में आग लग गई है। आग भीषण होने के कारण कई टेंटों को खाली कराया गया है। घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jan 19, 2025 20:09
महाकुंभ में आग (फोटो सोर्स - PTI)

Maha kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रविवार को महाकुंभ में आग लग गई। मौके पर कई दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया। आग महाकुंभ के टेंट सिटी के सेक्टर 19 में लगी। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, आग खाना बनाने वाले सिलेंडर में विस्फोट के कारण लगी थी। बताया जा रहा है कि करीब 20-25 टेंट जल चुके हैं।

आग की चपेट में गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप भी आ गया। आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था। आग लगने की घटना के बाद प्रशासन से जुड़े लोग मौके पर पहुंचे और आस पास के कई टेंट खाली कराए गए। बताया जा रहा है कि आग के दौरान कम से कम 6 सिलेंडर फटे हैं।

---विज्ञापन---

प्रयागराज के जिलाधिकारी रविद्र कुमार ने बताया कि सेक्टर 19 स्थित गीता प्रेस के टेंट में शाम साढ़े चार बजे आग लग गई। आग आसपास के 10 टेंटों तक फैल गई। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझा दी गई है। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। स्थिति नियंत्रण में है।

रिपोर्ट्स की मानें तो 20 से 25 टेंट पूरी तरह जल गए हैं। यह आग अखाड़े से आगे वाली सड़क पर बने लोहे के ब्रिज के नीचे लगी थी। आग लगने की सूचना मिलने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है। हवा तेज थी, ऐसे में आग के फैलने का खतरा बना हुआ था। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया। किसी जनहानि की खबर नहीं है।


बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ही प्रयागराज पहुंचे और हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला का जायजा लिया था। आग की सूचना मिलते ही सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लिया और घायलों के उपचार के आदेश दिए हैं।

First published on: Jan 19, 2025 04:44 PM

संबंधित खबरें