Maha Kumbh 2025 Nawada Station Video Viral: उत्तर प्रदेश के महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के पवित्र कुंभ स्नान को लेकर देश के कोने-कोने से लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। प्रयागराज से आने वाली ट्रेनें खचाखच भरी हुई हैं। आलम तो यह है कि कोई भी प्रयागराज जाने वाली ट्रेन स्टेशन पर आते ही फुल हो जा रही है। ऐसा ही एक मामला बिहार के नवादा स्टेशन से सामने आया है। यहां नवादा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर जैसे गोंडा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के आते ही अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के गेट पर लोगों की भीड़ देख हर कोई अपने दांतों तले उंगलियां दबा रहा है। इस घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं।
बिहार के नवादा स्टेशन से कुछ वीडियो सामने आए हैं। इन वीडियो में महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं ने स्टेशन पर गोडा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के आते ही उस पर चढ़ने के लिए टूट पड़े। pic.twitter.com/u0wmlijOrE
---विज्ञापन---— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) February 11, 2025
ट्रेन के शीशे तोड़ने की कोशिश
किउल-गया रेलखंड के नवादा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर माघी पूर्णिमा को लेकर कुंभ स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके कारण कई रिजर्वेशन वाले यात्रियों की ट्रेन छूट गई। इसको लेकर यात्रियों ने रेल प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। यात्रियों ने कहा कि इस दौरान स्टेशन पर एक भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आया। हम लोग अपनी सीट तक जाने के लिए कई बार कोशिश की, लेकिन भीड़ की वजह से ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। इस दौरान कई बोगियों के दरवाजे बंद कर दिए जाने के बाद कुंभ जाने वालों ने दरवाजे के शीशे तोड़ने की कोशिश की।
धक्का-मुक्की करते रहे लोग
यात्रियों ने आगे बताया कि लोगों का उग्र रूप देखकर बोगियों के दरवाजे को खोल दिया गया। इसके बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। ट्रेन के बोगियों में चढ़ने के लिए लोगों को रास्ता नहीं मिल पा रहा था। इसके बावजूद भी लोग एक-दूसरे को धक्का-मुक्की करते हुए बोगियों में घुस रहे थे।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ से लौट रही बस का भयानक एक्सीडेंट, कैमूर में ट्रक-ऑटो भिड़ंत मे 3 की मौत की खबर
स्टेशन पर 20-25 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन
कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि कितना भी भीड़ हो, लेकिन प्रयागराज स्नान करने के लिए जाना है। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर एक भी रेल पुलिस नजर नहीं आई। इसके कारण कुंभ में जाने वाले लोगों ने अपनी मर्जी से हमसफर ट्रेन को नवादा स्टेशन से खुलने दिया। भीड़ की वजह से ट्रेन को 2 मिनट के बजाय करीब 20-25 मिनट तक नवादा स्टेशन पर खड़े रहना पड़ा।