---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Lucknow: थूक मिलाकर घर-घर बांटता था दूध, CCTV में हुआ कैद

UP News: लखनऊ में दूध में थूक मिलाकर बांटने का एक वीडियो सामने आया है। घटना CCTV में कैद होने के बाद लोगों ने गोमती नगर थाने में शिकायत दी। पढ़िए लखनऊ से मनोज पांडे की रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 5, 2025 19:54

UP News: कुछ ही दिनों में प्रदेश में कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है। यूपी सरकार ने यात्रा रूट में दुकानदारों को अपनी पहचान बताना अनिवार्य कर दिया गया है। लेकिन उसी प्रदेश की राजधानी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गोमती नगर के पॉश इलाके में एक दुधिया दूध में थूककर घर-घर दूध बांटता था।
मामले का खुलासा तब हुआ, जब गोमती नगर विनय खंड के रहने वाले लव शुक्ला CCTV फुटेज चेक कर रहे थे। तब यह घटना सामने आई। लव शुक्ला ने गोमती नगर थाने में पूरे मामले की शिकायत की है। बताया कि मोहम्मद शरीफ उर्फ पप्पू उनके घर कई वर्षों से दूध दे रहा था। शरीफ मल्हौर क्षेत्र का रहने वाला है, इस पूरे एरिया में कई घरों में दूध सप्लाई करता है।

क्या था वीडियो में?

लव शुक्ला ने बताया कि सुबह मैं सीसीटीवी चेक कर रहा था, तब मोहम्मद शरीफ उर्फ पप्पू दूध में थूकते हुए नजर आया। सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है वो डोर बेल बजाता है, जब तक कोई गेट खोलकर बाहर आता है, तब तक में वो दूध में थूक देता और फूंक मारता है। तब वो थूका हुआ दूध हर दिन दे रहा था।

---विज्ञापन---

हिंदू महासभा ने की नारेबाजी

पूरे मामले में अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने गोमतीनगर थाने में मोहम्मद शरीफ उर्फ पप्पू के खिलाफ शिकायत की है। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि गोमती नगर में एक ब्राह्मण परिवार के घर में सालों से दूध देने वाला पप्पू का असली नाम मोहम्मद शरीफ है। शिशिर ने अपने समर्थकों के साथ थाने के बाहर थूक जिहाद बंद करो के नारे भी लगाए। साथ ही पदाधिकारियों ने आरोपी पर रासुका लगाने की मांग की।

बन रहा नया कानून

यूपी सरकार खाने-पीने में सुरक्षा रखने के लिए नया कानून लाने की तैयारी कर रही है। इस कानून में खाने-पीने की चीजों में थूक या यूरिन मिलाने पर 10 साल तक की जेल हो सकेगी। साथ ही नए कानून में ग्राहक अधिकार के साथ खाने में मिले इंग्रेडिएंट्स के बारे में पूछ सकते हैं।

First published on: Jul 05, 2025 07:54 PM

संबंधित खबरें