लखनऊ से अजीत सिंह की रिपोर्टः आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट (आभा) रजिस्ट्रेशन के मामले में गोरखपुर के अस्पताल लगातार देश में लंबी छलांग लगा रहे हैं। देश के टॉप 10 अस्पतालों की सूची में जिला अस्पताल के साथ अब बीआरडी मेडिकल कॉलेज की भी एंट्री हो गई है।
सोमवार को जारी लिस्ट में बीआरडी मेडिकल कॉलेज देश में 8वें स्थान पर रहा। जबकि, जिला अस्पताल को 9वां स्थान मिला। इस योजना के शुरू होने के बाद पहली बार बीआरडी ने राष्ट्रीय स्तर पर इतनी बड़ी छलांग लगाई है। हालांकि, जिला अस्पताल बीते 10 दिनों से टॉप टेन की सूची में बना हुआ है।
देश के टॉप 10 अस्पतालों में 7 यूपी के
सोमवार को जारी लिस्ट में देश के टॉप 10 अस्पतालों में 7 यूपी के रहे। स्कैन कर पर्चा बनाने वाले अस्पताल की फेहरिस्त में देशभर में नंबर एक पर प्रयागराज का तेज बहादुर सप्रू हॉस्पिटल रहा। इस लिस्ट में प्रयागराज के 3, गोरखपुर और लखनऊ के 2-2 अस्पताल शामिल हैं। इसके अलावा दिल्ली, ओडिसा और छत्तीसगढ़ के एक-एक अस्पताल भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
और पढ़िए – Umesh Pal Murder Case: अतीक के भाई अशरफ की याचिका पर सुनवाई आज, जानें किस बात को लेकर की है अपील?
जाने क्या है पूरा मामला
दरअसल, केंद्र सरकार ने मरीजों का एकीकृत डाटा तैयार करने के लिए आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट (आभा) योजना लांच की है। इसके तहत मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है। वह मोबाइल से स्कैन एंड शेयर कर पर्चा कटवा रहे हैं। इसके लिए उन्हें बार-बार रजिस्ट्रेशन नहीं करवाना पड़ रहा है।
जिला अस्पताल के ACMO डॉ अंबुज श्रीवास्तव ने बताया कि यह सरकार की अच्छी पहल है। इससे एक ही बार मरीज को रजिस्ट्रेशन कराना पड़ रहा है। दोबारा वह अपने मोबाइल नंबर को स्कैन कर पर्चा बनवा ले रहा है। इसमें एक मिनट से कम का समय लग रहा है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें