Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक थार वाले ने बीच मार्केट में युवक को टक्कर मार दी। जिसके बाद वहां मौजूद गुस्साए स्थानीय लोगों ने थार पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, लोगों ने थार के चालक पर ईंट-पत्थरों से कई वार किए। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हालात को कंट्रोल किया। पुलिस ने इस झड़प में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया।
थार पर बरसाए ईंट-पत्थर
ये घटना लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में स्थित बुद्धेश्वर चौराहे की है। पुलिस के अनुसार, ये घटना रविवार दोपहर की है। बुद्धेश्वर चौराहे पर दिनदहाड़े एक थार वाले ने चौराहे पर खड़े युवक को टक्कर मार दी। इसके बाद गुस्साए लोगों ने थार गाड़ी और उसके मालिक पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिया। वीडियो में चालक गाड़ी लेकर भागने की कोशिश करता हुआ भी दिखाई दे रहा है, लेकिन लोगों की भीड़ ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।
लखनऊ
पारा थाना छेत्र के बुद्धेश्वर चौराहे के पास कुछ लोगो का थार गाड़ी पर ईट पत्थर चलाने का वीडियो हो रहा है।
---विज्ञापन---गलत साइड से आ रही थार गाड़ी ने एक युवक को टक्कर मार दी
टक्कर लगने से युवक घायल हो गया
गुस्साए लोगों ने गाड़ी चला रहे ड्राइवर पर व गाड़ी पर पत्थर बरसाना शुरु कर दिया pic.twitter.com/2NBQ6B1oUC
— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) July 27, 2025
यह भी पढ़ें: कांस्टेबल की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो बनाकर दी जान, पुलिस अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
थार ने युवक को मारी टक्कर
लोगों ने बताया कि थार वाला गलत साइड से गाड़ी लेकर आ रहा था। इस दौरान उसने एक युवक को टक्कर मार दी। इस टक्कर से युवक घायल हो गया। इसके बाद गुस्साई भीड़ गाड़ी और उसके ड्राइवर पर टूट रही है। इससे थार गाड़ी चला रहा युवक भी घायल हो गया और गाड़ी को भी काफी नुकसान हुआ। जानकारी मिलते ही मौके पर पारा थाना प्रभारी पहुंचे और उन्होंने स्थिति को कंट्रोल किया। साथ ही घायल को हॉस्पिटल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है। वायरल वीडियो से हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।