Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है. राजधानी की कई जगह को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी में स्कूलों, इमारतों और कई भवनों को उड़ाने की बात कही गई है. मामले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई. जिसके बाद लखनऊ में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया. यह धमकी एक पत्र के माध्यम से दी गई है. पत्र में 24 घंटे में बम से उड़ाने की बात दी गई है. पत्र में धमकी देने वाले का कोई जिक्र नहीं है.
पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
एडीसीपी सेंट्रल जितेंद्र दुबे के अनुसार, एक 4 लाइनों में लिखे गए एक पत्र में धमकी दी गई. इस पत्र में धमकी देने वाले का नाम नहीं लिखा है. धमकी मिलते ही लखनऊ पुलिस ने शहरभर में बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. लखनऊ के सबसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र विधानसभा, लोक भवन के आसपास बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड के साथ पुलिस ने चेकिंग की. फिलहाल कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें- यूपी, पंजाब, हरियाणा… दिल्ली में ब्लास्ट के बाद देश में कहां-कहां जारी हुआ अलर्ट?
लुलु मॉल में मिला धमकी भरा पत्र
राजधानी लखनऊ के स्कूलों और प्रमुख इमारतों को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र लखनऊ के लुलु मॉल के भीतर फेंका गया. सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. सुरक्षा के लिहाज से की चेकिंग की जा रही है. वहीं पुलिस अधिकारी सीसीटीवी कैमरों की मदद से पत्र फेंकने वाले के बारे में पता लगा रही है. लखनऊ पुलिस ने शहरभर में बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. लखनऊ के सबसे भीड़भाड़ वाले हजरतगंज, विधान भवन, सचिवालय, मॉल वाले इलाकों में पुलिस चेकिंग कर रही है.
यह भी पढ़ें- लखनऊ में दोस्तों ने की साथी की हत्या, 101 रुपए को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस ने किया खुलासा










