Kushinagar News: कुशीनगर में एक सिपाही ने अपनी कांस्टेबल पत्नी को उसके प्रेमी पुलिसकर्मी के साथ घर में रंगरलिया मनाते हुए पकड़ लिया। इस दौरान घर का दरवाजा खोलने को लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा। बाद में सिपाही ने मामले की सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह महिला पुलिसकर्मी से घर का दरवाजा खुलावाया। इसके बाद पुलिसकर्मी प्रेमी सिपाही को अपने साथ थाने ले गई है।
पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ा
जानकारी के अनुसार यूपी के एक जिले के रहने वाले पति और पत्नी दोनों पुलिस में कांस्टेबेल है। बताया गया है कि सिपाही पति और पत्नी की हाल में कुशीनगर में तैनाती है। पति पुलिस लाइन में तैनात है जबकि उसकी पत्नी शहर के एक थाने में तैनात है। सोमवार को उस हंगामा खड़ा हो गया जब सिपाही पति अपने घर पहुंचा। इस दौरान उसने अपनी पत्नी को एक अन्य सिपाही के साथ आपत्तिजन हालत में पकड़ लिया। जिसके बाद पति ने अपनी पत्नी को घर का दरवाजा खोलने के लिए कहा, मगर उसने इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर काफी देर तक वहां हंगामा और हाईवोल्टेज ड्रामा होता रहा।
पुलिस की मौजूदगी में खोला दरवाजा
इसके बाद सिपाही पति ने मामले की सूचना डायल 112 को दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में पति ने जबरन अपनी पत्नी से दरवाजा खुलवाया। बताया गया है कि एक कमरे में अंदर उसका प्रेमी मौजूद था और बाहर से ताला लगाया गया था। कॉन्स्टेबल पति दरवाजा खोलने के लिए पत्नी से बोलता रहा, मगर पत्नी लगातार इंकार करती रही। इसके बाद पति ने ताला तोड़कर प्रेमी को बाहर निकाला। जिसके बाद महिला के पति और प्रेमी के बीच मारपीट होने लगी। जिस पर मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह पति और प्रेमी को अलग अलग किया और प्रेमी को थाने ले गई।