यूपी के कुशीनगर में छेड़खानी की घटना में महिला का दुपट्टा खींचने वाले अफरोज अंसारी नाम के युवक को पुलिस ने छह घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पहले मनचले की जमकर खातिरदारी हुई और फिर आरोपी को पीड़िता के सामने पेश कर सबक सिखाया गया। अब आरोपी गिड़गिड़ाते हुए लड़कियों से माफी मांग रहा है और बोल रहा है कि माफ कर दो..गलती हो गई।
माफ कर दो, गलती हो गई…दुपट्टा खींचने वाले आरोपी से पुलिस ने ऐसे मंगवाई महिलाओं से माफी @news24tvchannel @UTTARPRADESHPO5 @kushinagarpol pic.twitter.com/Qa3EDkStR9
---विज्ञापन---— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) September 7, 2025
पुलिस ने 6 घंटे के अंदर पकड़ा
कुशीनगर की रहने वाली पीड़िता के पिता ने पुलिस को छेड़छाड़ की शिकायत की थी। उनके मुताबिक, उनकी बेटी के साथ आरोपी ने छेड़खानी कर पट्टा खींचने की कोशिश की। इस घटना के बाद कुशीनगर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मात्र 6 घंटे के अंदर आरोपी को ढूंढकर दोनों युवती के सामने ले जाकर माफी मांगवाई। पुलिस ने आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें- Explained: क्या मायावती को वापस मिलेगा उनका खोया जनाधार, यूपी, बिहार में BSP का भविष्य क्या?