Kushinagar Bus Accident: उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में बड़ा बस हादसा हुआ है. हादसा, बिहार बॉर्डर पर तरयासुजान थाना क्षेत्र के NH-28 पर बहादुरपुर के पास चौरसिया मैरेज हाल के पास हुआ, जहां जयपुर से बिहार मधुबनी जा रही यात्रियों से भरी बस पलट गई. हादसे में 22 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा, तेज रफ्तार बस के अचानक कंट्रोल खो देने से अनियंत्रित होने से हुआ. सूचना पर एसडीएम व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुटे. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगो ने घायलों को अस्पताल भिजवाया, प्राथमिक ईलाज के बाद कुछ लोगों को गम्भीरावस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया.
ऋषिकेश में बरात की खुशी मातम में बदली
ऋषिकेश. गुमानीवाला से नरेंद्रनगर के नाई गांव जा रही बरातियों से भरी एक स्कॉर्पियो देर रात दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई. वाहन अनियंत्रित होकर पावकी देवी मोटर मार्ग पर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे की सूचना खाई में गिरे एक घायल युवक ने ही दी, जिसके बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया.
वाहन में कुल पांच लोग सवार थे
थाना मुनि की रेती प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान के अनुसार, हादसा देर रात हुआ. वाहन में कुल पांच लोग सवार थे. सभी श्यामपुर क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं. घायलों की पहचान निखिल रमोला (21 वर्ष), पुत्र अनिल रमोला, निवासी श्यामपुर ऋषिकेश और तनुज पुंडीर (26 वर्ष), निवासी श्यामपुर ऋषिकेश के रूप में हुई, जबकि मरने वालों में विमल कंडियाल (31 वर्ष), पुत्र स्व. सूरवीर सिंह कंडियाल, राहुल कलुड़ा (23 वर्ष), पुत्र स्व. रुस्तम सिंह कलुड़ा और आशीष कलुड़ा (26 वर्ष), पुत्र राजकुमार कलुड़ा शामिल हैं. मृतक ऋषिकेश के श्यामपुर के रहने वाले थे. एसडीआरएफ और पुलिस टीमों ने रातभर राहत-बचाव अभियान जारी रखा. हादसे की खबर से श्यामपुर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.
उन्नाव में तेज रफ्तार कार का कहर
उत्तरप्रदेश के उन्नाव में तेज रफ्तार कार ने कोतवाली गंगाघाट क्षेत्र के पालिका अध्यक्ष कैंप कार्यालय के पास पहले बाइक, फिर सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मारी और कार डिवाइडर तोड़ लोहे की फेंसिंग में फंसी. हादसे के बाद मौके पर भगदड़ मची. नाराज लोगों ने कार ड्राइवर को जमकर पीटा. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया.