Khatima Accident: उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में एक कार शारदा नदी में गिर गई। हादसे में कार सवार तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हुई है। हादसा लोहियाहेड पावर हाउस के पास की बताई जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में द्रौपदी नाम की महिला, उसकी बेटी, उसके भाई के दो बच्चे और कार चालक की मौत हो गई। द्रौपदी लोहियाहेड पावर हाउस की कर्मचारी थी। हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपने भाई के घर से शारदा नहर किनारे घर लौट रही थी।
खटीमा (उत्तराखंड): शारदा नदी में एक कार के गिरने से पांच लोगों की मौत हुई।
पुलिस अधीक्षक मनोज कात्याल ने बताया, " घटना में 3 बच्चे और 2 बालिग की मृत्यु हुई है। घटना की सूचना कल रात 11:30 बजे मिली जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सभी को रेस्क्यू किया गया लेकिन जब उन्हें हम… pic.twitter.com/mVUJc7xXua
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2023
फोन स्विच ऑफ मिला तो ढूंढने निकले, नदी में गिरी दिखी कार
द्रौपदी के भाई मोहन ने मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला तो वे अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर निकले। जब वे लोहियाहेड पावर हाउस पहुंचे तो देखा कि कार शारदा नहर में गिर गई है।
मोहन ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया। गोताखोरों ने तीनों बच्चों समेत पांचों लोगों को नहर से बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान द्रौपदी देवी (34), ज्योति (6), दीपिका (7), सोनू (5) और मोहन सिंह धामी (ड्राइवर) के रूप में हुई है।