यूपी के कौशाम्बी जिले में अपहरण की बड़ी वारदात से सनसनी मच गई। हाड़पुर गोदन गांव में घर के बाहर बरामदे में अपने बाबा के साथ सो रहे 13 साल के मासूम प्रतीक को बदमाश उठा ले गए। बदमाशों ने अपाचे बाइक पर सवार होकर अपहरण की घटना को अंजाम दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
नाबालिग अपने बाबा के साथ घर के बरामदे में सो रहा था। घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य अंदर सो रहे थे। बाइक पर आए बदमाशों ने जब बच्चे को उठाया, तब बाबा की नींद खुल गई। शोर मचने पर घर के अन्य सदस्य भी जाग गए।
इलाके में मचा हड़कंप
घटना की सूचना मिलते ही एमपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, ASP राजेश सिंह और दो सीओ रात में ही मौके पर पहुंचे। एसपी के आदेश पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर सुराग तलाशने की कोशिश कर रही है। वहीं मासूम के गायब होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। बता दें, प्रतीक के पिता पहाड़पुर कोदन गांव के रहने वाले हैं।
ये भी पढे़ं- बंदूक की नोक पर ‘लुटेरी दुल्हन’ ने बनाया आपत्तिजनक वीडियो, रिटायर्ड कर्नल के साथ फ्रॉड की इनसाइड स्टोरी