Kajal Murder Inside Story: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बहुचर्चित किन्नर काजल मर्डर केस में ट्विस्ट आ गया है। काजल और उसके ममेरे भाई के शव मिलने के बाद काजल के बॉयफ्रेंड आकाश का शव भी मिल गया है। काजल और उसके ममेरे भाई देव की हत्या 7 अगस्त को हुई थी और 9 अगस्त को दोनों के शव घर में ही मिले थे। वहीं आज सतना में होटल के कमरा नंबर 27 में काजल के बॉयफ्रेंड आकाश का शव फंदे से लटका मिला। ऐसे में मर्डर केस में अब एक ट्रांसजेंडर, 3 बॉयफ्रेंड, 2 मर्डर और एक सुसाइड वाला ट्विस्ट आ गया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के करावल नगर में ट्रिपल मर्डर, पत्नी और 2 बच्चियों की हत्या कर फरार हुआ शख्स
तीनों बॉयफ्रेंड के खिलाफ मर्डर केस दर्ज
DCP साउथ कानपुर दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि काजल की लाश बेड बॉक्स में थी। ममेरे भाई का शव फर्श पर पड़ा था। पूरा घर बिखरा हुआ था। काजल ने खूबसूरत बनने के लिए मुंबई में 5 लाख खर्च करके सर्जरी कराई थी और जल्दी ही वह कानपुर से दिल्ली जाने वाली थी, लेकिन हत्या के बाद काजल का फोन गायब है।
वहीं काजल का एक बॉयफ्रेंड गोलू उर्फ आलोक पुणे में है। दूसरा बॉयफ्रेंड हेमराज उर्फ अजय लापता है और तीसरे बॉयफ्रेंड हत्यारोपी आकाश का सतना में शव मिल चुका है, लेकिन काजल के तीनों बॉयफ्रेंड के खिलाफ कानपुर पुलिस ने केस दर्ज किया है, क्योंकि पुलिस को शक है कि मामला लव ट्रायंगल और लूटपाट का हो सकता है।
यह भी पढ़ें: ‘सोनम रघुवंशी’ केस जैसा एक और कांड, सोनिया ने प्रेमी संग मिलकर मिटाया ‘सिंदूर’, सुलझी मर्डर मिस्ट्री
आकाश ने सुसाइड नोट में कबूले मर्डर
SSP सतना देवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस जांच के अनुसार, काजल उत्तर प्रदेश के मैनपुरी की रहने वाली थी, लेकिन वह 12 साल के ममेरे भाई देव के साथ कानपुर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के खड़ेपुर इलाके में किराये के मकान में रहती थी। आकाश कानपुर के बर्रा गांव का निवासी था और पहले काजल के साथ ही रहता था। वह काजल का पुराना बॉयफ्रेंड था।
आकाश ने सुसाइड नोट में काजल और उसके ममेरे भाई की हत्या स्वीकार की है। उसने काजल और उसके ममेरे भाई पर ब्लैकमेल करने का आरोप भी लगाया है, हालांकि सुसाइड नोट में तारीख 8 अगस्त लिखी है और CCTV फुटेज के अनुसार, काजल और उसके भाई की हत्या 7 अगस्त को दोपहर सवा 2 से सवा 4 बजे के बीच की थी।
यह भी पढ़ें: शादीशुदा महिलाओं का सीरियल किलर एक चूक से गिरफ्तार, महाराष्ट्र में ऐसे पकड़ा गया अनिल सदाशिव
आकाश ही घर का ताला लगाकर गया
CCTV फुटेज के अनुसार, 7 अगस्त की सुबह 10:47 बजे काजल दूध लेकर घर आती दिखी। कुछ देर बाद आकाश घर आया। दोपहर 1:45 बजे भाई देव स्कूल से लौटा। 2:10 बजे देव और आकाश घर से बाहर निकलते दिखे। कुछ देर बाद फास्ट फूड लेकर लौटे। शाम 4:15 बजे आकाश ताला लगाकर चला गया। इसके बाद घर से कोई आता-जाता नहीं दिखा।
ऐसे में साफ है कि दोनों मर्डर आकाश ने ही किए हैं। पुलिस को उसकी आखिरी लोकेशन मध्य प्रदेश के सतना में मिली थी, इसलिए पुलिस टीम उसकी तलाश में मध्य प्रदेश के लिए रवाना भी हो गई थी। इस बीच आकाश के सतना के होटल में सुसाइड करने की जानकारी सतना की पुलिस ने कानपुर पुलिस को दी, जिसके बाद मर्डर केस में ट्विस्ट आ गया।
यह भी पढ़ें: नालासोपारा मर्डर केस में पुलिस ने किया नया खुलासा, घर में पति को टाइल्स से दफनाकर सोती थी पत्नी
क्या है काजल का आलोक-हेमराज से कनेक्शन?
पुलिस को जांच में पता चला है कि आलोक काजल का पूर्व प्रेमी है। हेमराज काजल की किन्नर साथी देविका का प्रेमी था, लेकिन वह आजकल काजल से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन काजल के साथ आकाश रहता था और उसके साथ ही काजल नौबस्ता में प्लॉट खरीदने के लिए 5 लाख रुपये बयाना देने गई थी।
वह किसी भी कीमत पर आकाश को छोड़ना नहीं चाहती थी, लेकिन आकाश ने ही पीछा छुड़ाने के लिए काजल और देव की हत्या कर दी, लेकिन अभी सवाल यह है कि काजल-देव की हत्या के पीछे महज आकाश ही था या फिर कोई और भी है? क्योंकि आकाश का शव पुलिस को बरामद हो चुका है। अगर काजल और देव की हत्या उसने की थी तो फिर उसने सुसाइड क्यों की?
यह भी पढ़ें: सोनम-मुस्कान से ज्यादा खतरनाक है अहमदाबाद का ‘क्राइम कपल’, सिर्फ घूरने पर होमगार्ड को उतारा मौत के घाट
काजल-देव की हत्या का मकसद क्या?
पुलिस के सामने बड़ा सवाल यह है कि काजल और देव की हत्या का असली मकसद क्या है? काजल का पहला बॉयफ्रेंड आकाश था। दूसरा बॉयफ्रेंड गोलू उर्फ आलोक बन गया, जबकि हेमराज उर्फ अजय भी काजल को पंसद करता था। आकाश पहले काजल के साथ रहता था, लेकिन आकाश ने काजल को धोखा देते हुए उसके लाखों के जेवरात और कैश चोरी किया।
काजल ने आकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाकर उसे जेल भिजवा दिया। आकाश के जेल जाने के बाद उसके साथ गोलू उर्फ आलोक रहने लगा, लेकिन जेल से आने के बाद आकाश फिर से काजल से जुड़ने की कोशिश करने लगा। उसने कई बार काजल से माफी मांगी। उसको काजल का गोलू उर्फ आलोक के साथ उठना-बैठना बिल्कुल पसंद नहीं था।
यह भी पढ़ें: Karan Dev Murder Case: पति को ठिकाने के लिए पत्नी ने कैसे रची थी साजिश? हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा
आलोक-हेमराज भी रखने लगे थे रंजिश
आलोक के कारण आकाश और काजल में कई बार विवाद हुआ था। गोलू उर्फ आलोक मौजूदा समय में काजल का पूरा काम-काज हैंडल कर रहा था। वही काजल को कार से पार्टी में लेकर जाता था। काजल ने एक प्लॉट खरीदने के लिए आलोक को 5 लाख रुपये दिए थे, मगर आलोक ने 5 लाख रुपये हड़प लिए। इस वजह से दोनों के बीच खटपट चल रही थी।
हेमराज भी काजल के घर आता था, लेकिन उसकी पत्नी ने हंगामा किया था। अजय इलाके में रहने वाली दूसरी किन्नर का प्रेमी भी था, लेकिन वह काजल के घर भी आता-जाता था। जब हेमराज की पत्नी को उसकी किन्नर प्रेमिका और काजल के बारे में पता चला तो उसने काजल के घर पहुंचकर हंगामा किया था, जिसे काजल ने धक्के मारकर घर से निकाला था।
यह भी पढ़ें: कौन था चंदन मिश्रा? जिसे बदमाशों ने अस्पताल के वार्ड में घुसकर गोलियों से किया छलनी
तीनों के पास था हत्या करने का मोटिव
ऐसे में पुलिस को शक है कि काजल की आलोक से दोस्ती आकाश को पसंद नहीं थी और काजल ने उसे जेल भी भिजवाया था, इसलिए उसने काजल की हत्या की और हत्याकांड के गवाह देव को भी मार दिया। आलोक के साथ काजल का 5 लाख रुपये और प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा था।
हेमराज और उसकी पत्नी को काजल ने धक्के मारकर घर से निकाला था। ऐसे में तीनों की काजल से रंजिश थी तो तीनों के पास हत्या करने का मोटिव भी था, लेकिन क्या हत्या सिर्फ आकाश ने की या तीनों ने मिलकर की, इसका पता तो आलोक और हेमराज की गिरफ्तारी के बाद ही चलेगा।