---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

कानपुर में सीवर टैंक की शटरिंग खोलने उतरे तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत, एक घायल

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां के अकबरपुर कस्बे में सीवर टैंक की शटरिंग खोलने के लिए उतरे तीन मजदूरों की जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौत हो गई। इसके अलावा एक युवक गंभीर रुप से घायल है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Aug 30, 2025 22:31
Kanpur news, Kanpur latest news, Kanpur police, accident in Kanpur, poisonous gas, sewer tank, कानपुर न्यूज, कानपुर ताजा खबर, कानपुर पुलिस, कानपुर में हादसा, जहरीली गैस, सीवर टैंक
घायल से हादसे की जानकारी लेते पुलिस अधिकारी

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां के अकबरपुर कस्बे में एक निर्माणाधीन सीवर टैंक की शटरिंग खोलने के लिए उतरे तीन मजदूरों की जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौत हो गई। इसके अलावा एक युवक गंभीर रुप से घायल है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह घायलों को वहां से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें- कौन हैं कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार?, डिजिटल इंडिया में बनाए गए CEO और MD

---विज्ञापन---

अकबरपुर कस्बा स्थित कन्हैया नगर की घटना

कानपुर देहात के अकबरपुर कस्बा स्थित कन्हैया नगर में शनिवार को मुबीन, अमन, सर्वेश और इशरार निर्माणाधीन सीवर टैंक की शटरिंग खोलने के लिए सीवर टैंक में उतरे थे। बताया गया है कि इस दौरान सीवर के अंदर बन रही गैस की चपेट में आने से दम घुट गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर कर्मियों ने किसी तरह से सीवर टैंक में बेहोश हुए लोगों को टैंक से निकाला और अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मुबीन, अमन और सर्वेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि इशरार का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

मृतकों के परिनजों में मचा कोहराम

घटना की जानकारी होते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी की। घटना की जानकारी जब मृतकों के परिजनों को लगी तो कोहराम मच गया। घटना के बाद से ही गांव में मातम छाया हुआ है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि युवकों की मौत जहरीली गैस के कारण हुई है। इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। वहीं इस घटना में अस्पताल में भर्ती इशरार ने बताया कि “हम टैंक खोल रहे थे। पहले मेरा एक भाई टैंक खोलने नीचे गया, फिर दूसरा भी उसके साथ गया। इसके बाद मेरा छोटा भाई अमन भी गया। जो लोग गए, वे वापस नहीं आए। इसके बाद मैं रस्सी के सहारे अंदर गया और फंस गया। फिर मुझे बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें- कानपुर में साइबर ठगों ने अपनाया ठगी का नया तरीका, व्यापारी के खाते से कर दिए 1.26 करोड़ गायब

First published on: Aug 30, 2025 10:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.