उत्तर प्रदेश के कानपुर में सड़क किनारे खड़ी दो स्कूटी में ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट कैसे और क्यों हुआ है, इससे जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि इस घटना में की लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि आसपास खिलौने के बाजार हैं, यहां खड़ी स्कूटी में ब्लास्ट हुआ है.
पुलिस के अनुसार, इस घटना में 6 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. स्कूटी के नंबर मिल गए हैं, फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच चुकी है, गहनता से जांच की जा रही है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) आशुतोष कुमार ने बताया कि मूलगंज थाना क्षेत्र के मिश्री बाजार इलाके में आज दो स्कूटर खड़े थे, जिसमें विस्फोट हो गया. यह घटना शाम करीब 7:15 बजे हुई, कुल 6 लोग घायल हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है. सभी का इलाज चल रहा है और खतरे से बाहर हैं. हमारी फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर मौजूद है और हम जांच कर रहे हैं कि इसका कारण क्या हो सकता है. हमने स्कूटर का पता लगा लिया है और उन लोगों से भी पूछताछ की जाएगी. उसमें सवार थे. ये हादसा है या साजिश ये तो बाद में ही पता चलेगा.
फिलहाल जांच कर रही टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर स्कूटी में ब्लास्ट क्यों और कैसे हुआ है? जानकारी के मुताबिक, मामले की जांच के लिए राजधानी लखनऊ में NIA की टीम कानपुर के लिए रवाना हो गई है.