---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

कानपुर में सड़क किनारे खड़ी 2 स्कूटी में धमाका, जांच को लेकर क्या बोले पुलिस कमिश्नर

उत्तर प्रदेश के कानपुर के मिश्री बाजार इलाके में सड़क किनारे खड़ी दो स्कूटी में अचानक ब्लास्ट होने से अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में 6 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 9, 2025 00:01
Kanpur Accident
कानपुर में स्कूटी में ब्लास्ट

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सड़क किनारे खड़ी दो स्कूटी में ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट कैसे और क्यों हुआ है, इससे जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि इस घटना में की लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि आसपास खिलौने के बाजार हैं, यहां खड़ी स्कूटी में ब्लास्ट हुआ है. धमाकों पर पुलिस कमीशनर का कहना है कि अब तक की जांच में पता चला है कि ये पटाखे अवैध तरीके से लाए गए थे. इसको लेकर अभी और जांच होनी बाकी है.

पुलिस के अनुसार, इस घटना में 6 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. स्कूटी के नंबर मिल गए हैं, फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच चुकी है, गहनता से जांच की जा रही है. 

संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) आशुतोष कुमार ने बताया कि मूलगंज थाना क्षेत्र के मिश्री बाजार इलाके में आज दो स्कूटर खड़े थे, जिसमें विस्फोट हो गया. यह घटना शाम करीब 7:15 बजे हुई, कुल 6 लोग घायल हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है. सभी का इलाज चल रहा है और खतरे से बाहर हैं. हमारी फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर मौजूद है और हम जांच कर रहे हैं कि इसका कारण क्या हो सकता है. हमने स्कूटर का पता लगा लिया है और उन लोगों से भी पूछताछ की जाएगी. उसमें सवार थे. ये हादसा है या साजिश ये तो बाद में ही पता चलेगा.

फिलहाल जांच कर रही टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर स्कूटी में ब्लास्ट क्यों और कैसे हुआ है? जानकारी के मुताबिक, मामले की जांच के लिए राजधानी लखनऊ में NIA की टीम कानपुर के लिए रवाना हो गई है.

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में बाप-बेटे-बहु और पोते को आजीवन कारावास, जानें क्या है कारण ?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक जोरदार विस्फोट हुआ जिससे बाजार में हड़कंप मच गया. विस्फोट से आस-पास की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है. इसके साथ ही घरों को भी नुकसान पहुंचा है. कुछ घरों की खिड़कियां भी टूट गईं हैं. फोरेंसिक टीम घटनास्थल की घेराबंदी कर दी। सैंपल एकत्रित किए जा रहे हैं, जिससे यह पता लगाया जा सके कि आखिर ब्लास्ट हुआ क्यों?

पुलिस कमिश्नर का कहना है कि पता चला है कि स्कूटी में अवैध पटाखे लगाए गए थे. स्कूटी में अवैध पटाखे रखे गए थे. अब NIA और पुलिस की टीम इस धमाके की वजह की जांच में लगी हुई है.

First published on: Oct 08, 2025 08:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.