Mother Thrown New Born Baby From Bridge: कानपुर के हैलेट हाॅस्पिटल में 2 माह का नवजात कृष्णा अब स्वस्थ हो गया है। बच्चे को उसके मां-बाप ने 50 फीट ऊंचे पुल से नीचे फेंका था, लेकिन किस्मत में ऊपर वाले ने मौत नहीं जिंदगी लिखी थी। नवजात नीचे गिरने की बजाय झाड़ियों में फंस गया था, उसके शरीर पर 50 से अधिक घाव थे। यहां तक कि उसे किसी जानवर ने भी अपना शिकार बनाया, लेकिन उसकी सांसें नहीं टूटी।
हमीरपुर के कस्बा खेड़ा पुल से 29 अगस्त को किसी ने नवजात बच्चे को कपड़े में लपेटकर पुल से नीचे फेंक दिया। लेकिन बच्चा जमीन पर गिरने की बजाय किसी पेड़ पर फंस गया। पेड़ पर होने की वजह से वहां रहने वाले किसी जानवर या पक्षी ने उसको अपना निवाला बनाना शुरू कर दिया।
पुलिसकर्मियों ने पहुंचाया हाॅस्पिटल
इस दौरान हमीरपुर के राठ थाने में तैनात पुलिस कर्मियों ने बच्चे की रोने की आवास सुनी और वे पुल के नीचे झाड़ियों के पास पहुंचे। यहां खून से लथपथ बच्चे को देखकर वे भी काफी हैरान रह गए। पुलिसकर्मियों ने बच्चे को जिला हाॅस्पिटल में भर्ती कराया। हालांकि हालात नहीं सुधरने पर उसे कानपुर के हैलट हाॅस्पिटल रेफर कर दिया गया।
ये भी पढ़ेंः मल्लिकार्जुन खड़गे के चुनावी वादे वाले बयान पर पीएम मोदी की चुटकी, बोले-कांग्रेस का झूठ बेनकाब
शुक्रवार को हाॅस्पिटल से विदा हुआ कृष्णा
हैलट के डाॅक्टरों ने टीम के साथ मिलकर बच्चे के जख्मों को ठीक किया। धीरे-धीरे उसकी हालत में सुधार होने पर उसे एनआईसीयू से बाहर निकाला और वार्ड में भर्ती किया। पूरी तरह ठीक होने के बाद शुक्रवार को हाॅस्पिटल प्रशासन ने बच्चे को हमीरपुर बाल कल्याण समिति को सुपुर्द कर दिया।
ये भी पढ़ेंः Saharanpur में दिवाली पर दिल दहला देने वाला मामला, दो बच्चों की निर्मम हत्या, गांव में पुलिस बल तैनात